— सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। .
— अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
— इसके बाद हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
— एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण की जांच करें।
— भविष्य में उपयोग के लिए जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें।
साइंस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में 630 पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और चयन प्रक्रिया
25 जुलाई से होगा एग्जाम
जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई, 26, 27, 28, 29 और 30, 2022 को किया जा रहा है। यह परीक्षा देश के लगभग 501 शहरों और विदेशों में 25 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले ये परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी लेकिन सीयूईटी यूजी परीक्षा के कारण एग्जाम की डेट बदल दी गई है।
सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट जल्द, cbse.gov.in पर देखें परिणाम
12 भाषाओं में होगी परीक्षा
जेईई मेन्स परीक्षा में कुल 6,29,778 छात्र शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में होगी। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस परीक्षा के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आती है तो छात्र 011-40759000 पर फोन कर या jeemain@nta.nic.in पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं।