यह खबर भी पढ़ें:– Diwali Holidays 2024 : मौज ही मौज… दिवाली पर इतने दिनों तक बंद रहने वाले हैं स्कूल, देखिए 5 राज्यों की Diwali Holiday List
परीक्षा में एक स्थिति यह बनती है कि दो उम्मीदवार एक समान स्कोर ले आते हैं। ऐसे केस में अब उम्मीदवारों की आयु और जेईई मेन आवेदन संख्या पर विचार नहीं किया जाएगा। बल्कि अगर किसी दो उम्मीदवारों के नंबर बराबर आते हैं तो जिस उम्मीदवार के Maths विषय में नंबर ज्यादा होंगे, उस उम्मीदवार को मेरिट में ऊपर की रैंक दी जाएगी। लेकिन अगर Maths विषय में भी बराबर अंक आते हैं तो Physics और Chemistry के नंबर को देखा जाएगा। दोनों विषय के सही व गलत उत्तरों का अनुपात देखा जाएगा। लेकिन फिर भी नंबर बराबर रहते हैं तो उन्हें समान JEE Main रैंक दी जाएगी।
Jee Mains 2025 : एक समान नंबर मिलने पर क्या होगा?
परीक्षा में एक स्थिति यह बनती है कि दो उम्मीदवार एक समान स्कोर ले आते हैं। ऐसे केस में अब उम्मीदवारों की आयु और जेईई मेन आवेदन संख्या पर विचार नहीं किया जाएगा। बल्कि अगर किसी दो उम्मीदवारों के नंबर बराबर आते हैं तो जिस उम्मीदवार के Maths विषय में नंबर ज्यादा होंगे, उस उम्मीदवार को मेरिट में ऊपर की रैंक दी जाएगी। लेकिन अगर Maths विषय में भी बराबर अंक आते हैं तो Physics और Chemistry के नंबर को देखा जाएगा। दोनों विषय के सही व गलत उत्तरों का अनुपात देखा जाएगा। लेकिन फिर भी नंबर बराबर रहते हैं तो उन्हें समान JEE Main रैंक दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- Explainer : विदेश में नौकरी पाना हुआ और आसान, अब साल में 20,000 की जगह 90,000 कुशल कर्मियों को Germany देगा वीजा, जानिए वजह
अगले साल जनवरी में होने वाली परीक्षा में परीक्षा शहरों की संख्या भी घटाई गई है। इसे 300 से घटाकर 284 कर दी गई है। अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश से बाहर भी परीक्षा सेंटर कम रखे गए हैं। देश से बाहर 24 की जगह 14 Exam Center होंगे। जिनमें श्रीलंका, कतर, यूएई (दुबई), ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया जैसे देश शामिल है। देश के अलग-अलग राज्यों में भी कुछ परीक्षा केंद्रों में कमी की गई है।
Jee Mains 2025 : परीक्षा शहरों की संख्या घटी
अगले साल जनवरी में होने वाली परीक्षा में परीक्षा शहरों की संख्या भी घटाई गई है। इसे 300 से घटाकर 284 कर दी गई है। अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश से बाहर भी परीक्षा सेंटर कम रखे गए हैं। देश से बाहर 24 की जगह 14 Exam Center होंगे। जिनमें श्रीलंका, कतर, यूएई (दुबई), ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया जैसे देश शामिल है। देश के अलग-अलग राज्यों में भी कुछ परीक्षा केंद्रों में कमी की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:– JEE Mains 2025 : जेईई मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें कंप्लीट परीक्षा शेड्यूल