शिक्षा

JEE Main Session 2: एग्जाम 6 अप्रैल से, अच्छी रैंक के लिए इस तरह करें तैयारी

JEE Main Session 2 की परीक्षा जेईई (मेन) 2023 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यहां हम स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे टिप्स और तरीके बता रहे है जो JEE Main Session 2 की परीक्षा के लिए जो लास्ट समय में काफी फ़ायदेमस्त और महत्पूर्ण साबित हो सकतें हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन सत्र 2 के एडमिट कार्ड जारी करेगा।

2 min read
JEE Mains Session- 2

JEE Mains Session 2 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन सत्र 2 के एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। JEE Main Session 2 की परीक्षा जेईई (मेन) 2023 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यहां हम स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे टिप्स और तरीके बता रहे है जो JEE Main Session 2 की परीक्षा के लिए जो लास्ट समय में काफी फ़ायदेमस्त और महत्पूर्ण साबित हो सकतें हैं। परीक्षा में छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेहतर रणनीति और सलाह की आवश्यकता होती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, असमिया, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उर्दू, मराठी, उड़िया और पंजाबी में आयोजित करवाई जाएगी।

JEE Main सेशन 2 के लिए के लिए पढ़िए ये टिप्स -

1. पहले 5 मिनट में पूरे प्रश्न पत्र को सावधानीपूर्वक पढ़ ले ताकि पेपर के लेवल का पता चल सके।
2. छात्र उन महत्वपूर्ण विषयों की सवाल ज्यादा हल करें जो जेईई मेन परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं।
3. छात्रों को इस समय किसी भी विषय को रटने के बजाय सामग्री को दोहराने पर ध्यान देना चाहिए।
4. छात्र भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में इन तीन विषयों की के टॉपिक को अधिक दोहराएं।
5. रिवीजन करते समय छात्रों को ध्यान केंद्रित रखना चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें - बेरोजगारों को ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8 हजार, जानिये योजना से जुड़ी अन्य बातें


6. यदि आपको पेपर कठिन लगता है तो घबराएं नहीं और अपने धैर्य के साथ दिमाग से आंसर याद करने की कोशिश करें।
7. इसके अलावा अभी घर पर जब भी पढ़ने बैठे तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी सभी टेंशन को दूर कर पढ़ाई करें।
8. फोकस होकर पढ़ेगें तो बेहतर परिणाम आएंगे।
9. परीक्षा के लिए हर विषय महत्वपूर्ण है, ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक ऐसा शेड्यूल बनाएं जिसमें सभी टॉपिक्स को बराबर समय मिल सके।
10. अगर लगातार बैठ कर सिर्फ पढ़ते रहेंगे और ब्रेक नहीं लेंगे तो बोरियत हो जाएगी और पढ़ने में आपका मन नहीं लगेगा।
इसी कारण यह जरूरी है कि पढ़ाई के दौरान समय- समय पर ब्रेक लेते रहें।

Updated on:
25 Mar 2023 02:18 pm
Published on:
25 Mar 2023 02:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर