शिक्षा

जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के लिए JEE Main में चाहिए कितना अंक, यहां देखें 

JEE Main Session 2 Result: आज एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आइए, जानते हैं जेईई एडवांस 2025 में क्वालिफाई करने के लिए जेईई मेन में न्यूनतम कितने अंक चाहिए-

2 min read
Apr 19, 2025

JEE Main Session 2 Result: देश के आईआईटी कॉलेज में दाखिले के लिए हर साल जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाती है। आज यानी कि 19 अप्रैल 2025 को NTA ने जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ओमप्रकाश बेहरा ने जेईई मेन सेशन 2 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जेईई एडवांस 2025 में क्वालिफाई करने के लिए जेईई मेन में न्यूनतम कितने अंक चाहिए-

जानिए पिछले साल का कटऑफ

जेईई मेन में पास करने वाले कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस के क्वालिफाइंग मार्क्स का पता होना चाहिए। आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए कैंडिडेट्स का जेईई एडवांस परीक्षा पास करना जरूरी है। पिछले वर्ष का कटऑफ देखें तो जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होने के लिए कैंडिडेट्स को JEE Main में 93.1023262 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर प्राप्त करना जरूरी था। इसी के साथ छात्रों का शीर्ष 250000 रैंक के भीतर आना भी जरूरी था।

जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के लिए मुख्य कारक (JEE Advance Exam)

जेईई एडवांस पात्रता के लिए न्यूनतम स्कोर की गणना करने के लिए NTA द्वारा विभिन्न कारकों को ध्यान में रखा जाता है जैसे कि- 

  • परीक्षा की कठिनाई का स्तर 
  • जेईई मेन में भाग लेने वाले संस्थान में उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 
  • पिछले वर्ष का कटऑफ रुझान

जेईई परीक्षा से संबंधित एफएक्यू (JEE Main FAQs) 

क्या जेईई मेन 2025 कटऑफ अभी तक जारी की गई है?

जी हां रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई मेन 2025 कटऑफ भी जारी कर दिया गया है।

जेईई एडवांस के एलिजिबल होने के लिए कितने अंक आवश्यक हैं?

 जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने में सक्षम होने के लिए उम्मीदवारों को 300 में से 93.10 अंक से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम रैंक क्या है?

पहले 250000 रैंक वालों को JEE Advance परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। अंतिम रैंक अन्य कारकों के अलावा कैंडिडेट्स की श्रेणी, जेईई मेन प्रदर्शन और परीक्षा के कठिनाई स्तर पर निर्भर करेगी।

Also Read
View All

अगली खबर