शिक्षा

30 जनवरी को होगी JEE Main पेपर 2 की परीक्षा, यहां देखें जरूरी दिशा-निर्देश

JEE Main Paper 2 Exam: आज से ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षा फिर से शुरू होगी। वहीं 30 जनवरी को पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी। जेईई परीक्षा देश व दुनिया की टफ परीक्षाओं में से एक है। वहीं इसे लेकर NTA की ओर से परीक्षा केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

भारतJan 28, 2025 / 10:23 am

Shambhavi Shivani

JEE Main paper 2
JEE Main Paper 2 Exam: आज से ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षा फिर से शुरू होगी। वहीं 30 जनवरी को पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी। जेईई परीक्षा देश व दुनिया की टफ परीक्षाओं में से एक है। वहीं इसे लेकर NTA की ओर से परीक्षा केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश (JEE Main 2025 Exam Guidelines) 

परीक्षा को लेकर एनटीए की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं- 

जेईई मेन परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी जांच करानी होगी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा
सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना होगा ताकि वे अपना बायोमेट्रिक्स रिकॉर्ड कर सकें 

पेपर 2 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेजर और रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन खुद लाना होगा। कैंडिडेट्स ड्रॉइंग शीट पर वॉटर कलर का उपयोग नहीं कर सकते हैं 
डाबीटिक छात्रों को चीनी की गोलियां और फल आदि लाने की अनुमति है। साथ ही पारदर्शी पानी की बोतलें भी ला सकते हैं (चॉकलेट/कैंडी/सैंडविच जैसी चीजें लाने की अनुमति नहीं है) 

परीक्षा समाप्त होने के बाद हॉल से बाहर निकलते हुए JEE Main Admit Card को निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डाल दें
कैंडिडेट्स का डिजीलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने डिजीलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से पंजीकरण नहीं किया था या गैर-आधार विकल्पों के माध्यम से प्रमाणीकरण चुना था, उन्हें जेईई मेन 2025 परीक्षा के दिन जल्दी रिपोर्ट करना होगा

यह भी पढ़ें

फरवरी में इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, क्या आपके स्कूल में भी है छुट्टी? देखें यहां

जेईई मेन ड्रेस कोड 

अंगूठियां, कंगन और झुमके जैसी चीजें पहनकर आना मना है 

मोटे तलवों वाले जूते वर्जित हैं 

परीक्षा के लिए आरामदायक कपड़े चुनें 

स्कार्फ वर्जित है 
यह भी पढ़ें

स्टेशन के फ्री WiFi का इस्तेमाल करके कुली बना IAS, 400-500 कमाने के लिए कभी जी तोड़ मेहनत करता था ये शख्स

परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लाएं ये चीजें 

कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर आएं 

साथ ही एक फोटो पहचान प्रमाण भी लाएं 

कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड पर एक फोटो चिपकाएं। परीक्षा केंद्र पर तस्वीरों की दो अतिरिक्त प्रतियां ले जाना बेहतर है
एक फोटो एटेंडेंस शीट पर चिपकानी होगी (ये फोटो आवेदन पत्र से मिलता-जुलता होना चाहिए) 

यह भी पढ़ें

कितने पढ़े-लिखे हैं नीतीश कुमार के बेटे निशांत | Nitish Kumar Son Qualification

इन चीजों पर है प्रतिबंध 

हैंडबैग और पर्स वर्जित 

किसी प्रकार का कागज, स्टेशनरी जैसे कि ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स आदि और पाठ्य सामग्री ले जाना वर्जित है 
खाने का समान और पानी का बोतलन नहीं ले जाना है 

मोबाइल फोन वर्जित है 

गैजेट्स जैसे कि ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल, कैमरा, टेप आदि नहीं ले जा सकते 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / 30 जनवरी को होगी JEE Main पेपर 2 की परीक्षा, यहां देखें जरूरी दिशा-निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.