शिक्षा

JEE Advanced 2024: जानें क्या है टाई-ब्रेकिंग नियम, इस तरह से मिलता है जेईई एग्जाम में मार्क्स

JEE Advanced 2024: जेईई रिजल्ट जारी होने के साथ एक टर्म की काफी चर्चा हो रही है, वो है टाई-ब्रेक नीति। ऐसे में आज जानेंगे कि क्या है टाई-ब्रेक नीति…

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 05:20 pm

Shambhavi Shivani

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। वेद लाहोटी ने AIR-1 रैंक हासिल की है। वहीं लड़कियों में द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने टॉप किया है। जेईई एडवांस पेपर-1 और पेपर-2 मिलाकर कुल 1,80,000 छात्र शामिल हुए थे। कुल पास हुए उम्मीदवारों की संख्या 48248 है। रिजल्ट जारी होने के साथ एक टर्म की काफी चर्चा हो रही है, वो है टाई-ब्रेक नीति। ऐसे में आज जानेंगे कि क्या है टाई-ब्रेक नीति…
यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान कुल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी रैंक निर्धारित करने के लिए टाई-ब्रेक नीति लागू की जाएगी। जेईई और नीट जैसी परीक्षा में इस नियम का इस्तेमाल करके ही समान अंक वाले छात्रों की रैंक निर्धारित की जाती है। 
यह भी पढ़ें

NEET UG रिजल्ट की जांच के लिए हो जाइए तैयार, शिक्षा मंत्रालय का बड़ा आदेश, 1500 छात्रों के अंकों पर लटकी तलवार

जानिए क्या है टाई-ब्रेकिंग नियम

उच्च सकारात्मक अंक वाले उम्मीदवारों को उच्च रैंक प्राप्त होगी 

यदि बराबरी बनी रहती है, तो गणित में ज्यादा अंक वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी

यदि टाई अभी भी बनी रहती है, तो फिजिक्स में ज्यादा अंक वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी 
यह भी पढ़ें- CTET की सफलता तो कुछ भी नहीं, गधे का दूध बेचकर शख्स कर रहा लाखों की कमाई, बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हैरान

पहले पांच टॉपर्स की लिस्ट (JEE Advanced Toppers List)

 वेद लाहोटी -335- आईआईटी, दिल्ली

आदित्य- 346- आईआईटी, दिल्ली

भोगलापल्ली संदेश- 338 -आईआईट, मद्रास

रिदम केडिया- 337-आईआईटी, रुड़की

पुट्टी कुशल कुमार- 334, आईआईटी, मद्रास

कैसे देखें रिजल्ट (JEE Advanced Result) 

नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं

होमपेज पर लिंक दिया होगा ‘JEE Advanced Result 2024’, इस लिंक पर क्लिक करें

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें
डिटेल डालने के बाद सबमिट बटन दबाएं

ऐसा करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / JEE Advanced 2024: जानें क्या है टाई-ब्रेकिंग नियम, इस तरह से मिलता है जेईई एग्जाम में मार्क्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.