शिक्षा

Jaipur Colleges: नया एजुकेशन हब बन रहा जयपुर, यहां के कॉलेज हैं छात्रों की पहली पसंद, दिल्ली, हरियाणा, एमपी से आ रहे युवा

Jaipur Colleges: जयपुर एजुकेशन का हब बनता जा रहा है। राजस्थान के साथ यहां अन्य शहरों के छात्र पढ़ने आ रहे हैं। आइए, जानते हैं जयपुर के विश्वविद्यालयों की खासियत…

जयपुरJun 18, 2024 / 12:44 pm

Shambhavi Shivani

Jaipur Colleges: जयपुर एजुकेशन का हब बनता जा रहा है। राजस्थान के साथ यहां अन्य शहरों के छात्र पढ़ने आ रहे हैं। भारत के अन्य राज्यों के छात्रों के लिए जयपुर पहली पसंद बनता जा रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि यहां इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सेज के लिए बेहतर विकल्प मौजूद है। साथ ही राजधानी जयपुर की दूसरे राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी है। यही कारण है कि दूसरे बड़े शहरों की तुलना में छात्र जयपुर आ रहे हैं। बता दें, हरियाणा, गुजरात, एमपी, यूपी सहित अन्य राज्यों से के छात्र जयपुर में पढ़ाई करने के लिए आते हैं।

अलग-अलग कोर्स में करियर बनाने का मिल रहा है मौका

छात्रों का जयपुर के कॉलेज (Jaipur Colleges) के तरफ रुझान बढ़ने का एक कारण यह भी है कि यहां के विश्वविद्यालयों में बेहतर प्लेसमेंट मिल रहे हैं। कोरोनाकाल के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। छात्र अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए राजधानी जयपुर के कॉलेजों (Jaipur Colleges) का रुख कर रहे हैं। यहां के अधिकांश कॉलेजों में नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत पढ़ाई कराई जा रही है, जिसके कारण छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल रही है। छात्रों को अलग-अलग कोर्स में करियर बनाने का बेहतर मौका मिल रहा है। 
यह भी पढ़ें

 SBI से BOB तक, इन बैंकों में चल रही है बंपर भर्ती, जल्दी करें

नैक ग्रेड में भी शामिल हुए जयपुर के कई कॉलेज (NAAC Ranking Of Jaipur Colleges)

यहां के विश्वविद्यालय और कॉलेज देश भर में अपनी छाप छोड़ रही है। जयपुर के निजी शैक्षणिक संस्थान नैक ग्रेड में शामिल हैं। इसके अलावा कॉलेज में रोजगार परक शिक्षा पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही शोध कार्य में भी कई कॉलेज अपनी पहचान बना रहे हैं। 

कॉलेज के साथ ही अन्य तरह के रोजगार भी बढ़ रहे हैं

राजधानी के प्रताप नगर, जगतपुरा, सीतापुरा, मानसरोवर, अजमेर रोड सहित अन्य इलाके के कॉलेज व विश्वविद्यालय विकसित हो गए हैं। यहां पर कॉलेज खुल जाने से अन्य रोजगार जैसे रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी, हॉस्टल आदि को भी बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही यहां के जमीनों के भाव काफी बढ़ रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Jaipur Colleges: नया एजुकेशन हब बन रहा जयपुर, यहां के कॉलेज हैं छात्रों की पहली पसंद, दिल्ली, हरियाणा, एमपी से आ रहे युवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.