दो दिन पहले जेएसी ने कक्षा 10वीं और 12वी सभी प्रैक्टिकल टेस्ट को स्थगित कर दिया था। इस संबंध में नए सिरे से फैसला होने के बाद छात्रों को जेएसी की ओर से जानकारी दी जाएगी। हालांकि, बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इस बीच जेएसी ने इस बात की जानकारी दी है कि कक्षा 10 का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Uttarakhand Board exams 2021: 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं पर फैसला एक जून के बाद
JAC 10th and 12th board exam: बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए ) ने आज यह भी घोषणा की कि जेईई मेन ( अप्रैल ) 2021 जो 27, 28 और 30 अप्रैल से आयोजित किया जाना था, को भी स्थगित कर दिया गया है। ताजा जानकारी में एनटीए ने बताया है कि परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। यह भी पढ़ें
JEE Main April 2021 Postponed: अप्रैल सेशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा स्थगित, इसमें से पढ़ें डिटेल
इससे पहले 14 अप्रैल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। उसके बाद तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों ने स्कूल में आगामी परीक्षाओं को रद्द या स्थगित कर दिया है। यह भी पढ़ें