आईटीबीपी सीटी परीक्षा के लिए नए सिरे से नियत समय पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है, ‘हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि ITBP में CT (ट्रेड्समैन) -2017 के लिए लिखित परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। लिखित परीक्षा के लिए नए सिरे से निर्धारित समय में आपको सूचित किया जाएगा।’
सहायता के लिए उम्मीदवार ITBP भर्ती हेल्पलाइन – 011-24369482 / 24369483 पर कार्य दिवसों (0930 बजे से 1800 बजे) पर संपर्क कर सकते हैं। अधिसूचना में यह भी लिखा गया है कि “किसी भी सहायता के लिए आप आईटीबीपी भर्ती हेल्पलाइन नं 011-24369482 / 24369483 पर कार्य दिवसों (0930 बजे से 1800 बजे) पर संपर्क कर सकते हैं।”
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से परीक्षा स्थगित करने के बारे में आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें