scriptITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2020 स्थगित, जानें पूरी खबर | ITBP Constable Tradesman exam 2020 postponed | Patrika News
शिक्षा

ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2020 स्थगित, जानें पूरी खबर

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने प्रशासनिक कारणों से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) 2017 के पदों के लिए लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है।

Feb 27, 2020 / 12:07 pm

Jitendra Rangey

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने प्रशासनिक कारणों से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) 2017 के पदों के लिए लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। इससे पहले, ITBP CT परीक्षा 1 मार्च, 2020 को आयोजित होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।
आईटीबीपी सीटी परीक्षा के लिए नए सिरे से नियत समय पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना में लिखा गया है, ‘हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि ITBP में CT (ट्रेड्समैन) -2017 के लिए लिखित परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। लिखित परीक्षा के लिए नए सिरे से निर्धारित समय में आपको सूचित किया जाएगा।’

सहायता के लिए उम्मीदवार ITBP भर्ती हेल्पलाइन – 011-24369482 / 24369483 पर कार्य दिवसों (0930 बजे से 1800 बजे) पर संपर्क कर सकते हैं। अधिसूचना में यह भी लिखा गया है कि “किसी भी सहायता के लिए आप आईटीबीपी भर्ती हेल्पलाइन नं 011-24369482 / 24369483 पर कार्य दिवसों (0930 बजे से 1800 बजे) पर संपर्क कर सकते हैं।”
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से परीक्षा स्थगित करने के बारे में आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Hindi News / Education News / ITBP कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2020 स्थगित, जानें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो