12वीं पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) स्ट्रीम लेने वाले छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वर्ष 2025 में 12वीं पास कर चुके और उससे पिछले साल 12वीं पास कर चुके लाखों छात्र JEE Main 2025 की परीक्षा देंगे। जेईई मेन में पास होने वाले टॉप ढाई लाख छात्र जेईई एडवासं परीक्षा में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें
Explainer: ऐसा क्या खास है कि इजरायल में पढ़ने जाते हैं भारतीय छात्र, MBBS है पहली पसंद
कितनी बार दे सकते हैं जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2025)
जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार होती है। ऐसे में छात्रों को काफी कंफ्यूजन रहता है कि वो एक बार जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं या दो बार। कोई भी छात्र चाहे तो जेईई मेन के दोनों सेशन में शामिल हो सकता है। इसे लेकर कोई लिमिटेशन नहीं तय किया गया है। जेईई मेन सेशन 1 में कम अंक आने पर जेईई मेन सेशन 2 में भी शामिल हो सकते हैं। जेईई मेन सेशन 1 को प्रैक्टिस टेस्ट माना जाता है। वहीं सत्र 2 में पिछली गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है। यह भी पढ़ें
UP NHM CHO Recruitment 2024: नर्सिंग में बनाना है करियर तो अप्लाई करें इस भर्ती के लिए, यहां देखें डिटेल्स
साल में दो बार होती है जेईई परीक्षा? (JEE Main 2025)
जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार होती है। पीक कोविड के दौरान जेईई मेन परीक्षा साल में 4 बार हुई थी। पहला सत्र जनवरी से फरवरी महीने के बीच होता है। वहीं दूसरा सत्र अप्रैल में आयोजित किया जाता है। यह भी पढ़ें