शिक्षा

शादी के साथ की UPSC की तैयारी, फिर भी प्रथम प्रयास में बन गईं IPS, ऐसी है बिहार की इस महिला अधिकारी की कहानी 

IPS Tanushree Success Story: बिहार की रहने वाली तनुश्री ने अपने प्रथम प्रयास में यूपीएससी सीएसई में सफलता हासिल कर ली। हालांकि, उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 04:56 pm

Shambhavi Shivani

IPS Tanushree Success Story: यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करना जहां बहुत से लोगों का सपना होता है। वहीं आईपीएस तुनश्री उन चंद कैंडिडेट्स में से हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर ली। उन्होंने वर्ष 2016 में परीक्षा दी थी और अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली। हालांकि, उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं था। तैयारी के दौरान ही तनुश्री की शादी हो गई थी। ऐसे में उन्होंने घर संभालते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी है।

बिहार में हुआ जन्म (IPS Tanushree)

तनुश्री बिहार की रहने वाली हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल 1987 में बिहार के मोतिहारी में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं से हुई थी। 12वीं की पढ़ाई के लिए तनुश्री बोकारो चली गईं। बोकारो स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से उनकी पढ़ाई हुई। इसके बाद वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। 
यह भी पढ़ें

कभी यूनिवर्सिटी में जीता था गोल्ड मेडल, आज बन गईं राज्य की मुख्य सचिव, जानिए कौन हैं अलका तिवारी 

घर संभालते हुए की यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation)

तनुश्री ने वर्ष 2014 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सहायक कमांडेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वहीं वर्ष 2015 में उनकी शादी हो गई। ऐसे में उन्हें यूपीएससी की तैयारी के साथ घरेलू जिम्मेदारियां भी संभालने पड़ी। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि घर की देखभाल करते हुए यूपीएससी की तैयारी के लिए समय निकालना। तनुश्री की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने वर्ष 2016 में अपने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल कर ली। 

पिता और बहन ने किया सपोर्ट

तनुश्री अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। तनुश्री खासतौर पर अपने पिता सुबोध कुमार को क्रेडिट देती हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया। बता दें, तनुश्री के पिता पूर्व में DIG रह चुके हैं। तनुश्री की बहन CRPF में कमांडेंट हैं और हमेशा उन्हें सपोर्ट करती हैं। 

Hindi News / Education News / शादी के साथ की UPSC की तैयारी, फिर भी प्रथम प्रयास में बन गईं IPS, ऐसी है बिहार की इस महिला अधिकारी की कहानी 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.