झुंझुनू की रहने वाली हैं सरोज कुमार (JhunJhunu Ki Beti)
सरोज कुमारी राजस्थान के झुंझुनू जिले (Jhunjhunu District) के चिड़ावा उपखंड के गांव बुडानिया की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम बनवारी लाल मेघवाल और मां का नाम सेवा देवी है। सरोज की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई है। सबसे पहले तो उन्होंने इस विचार को तोड़ा कि गांव के सरकारी स्कूल से पढ़कर कुछ नहीं किया जा सकता। यह भी पढ़ें
ग्राफिक डिजाइनर से ऑटो ड्राइवर बनने तक का सफर, कमलेश कामेतकर की कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगीअपने काम के कारण हमेशा चर्चा में रहीं IPS सरोज
सरोज कुमारी ने कड़ी मेहनत के बाद वर्ष 2011 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता (Success Story Saroj Kumari) हासिल की। उन्होंने IPS बनने के बाद अपने जबरदस्त काम से अपनी छवि बनाई है। वे जब बोटाद में एसपी के पद पर तैनात थीं तब उन्होंने कई महिलाओं को जिस्मफरोशी के काम से बाहर निकाला था। इसके अलावा उन्होंने कोरोना के दौरान भी बढ़िया काम किया है। यह भी पढ़ें
IPS Officer: भविष्य में बनना है IPS अधिकारी तो भूल से भी न करें ये गलती