क्यों मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग के उन हज़ारों विद्यार्थियों की बहादुरी की याद में मनाया जाता है जो उच्च शिक्षा के अधिकार के लिए नाज़ी सेना के खिलाफ चले गए थे। नाज़ी सेना के 1939 में चेक रिपब्लिक पर कब्ज़ा करने के बाद हज़ारों विद्यार्थियों को बंदी शिविर में भेज दिया गया था। इसके बावजूद उन विद्यार्थियों का हौसला कम नहीं हुआ था।
Twitter को मैनेज करने के लिए Elon Musk कर रहे है नए मैनेजर की तलाश, वजह जुड़ी हुई है Tesla से
कैसे मना सकते है यह दिन?अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस को प्रेरणादायक कोट्स और मैसेज शेयर करके मनाया जा सकता है। साथ ही इस दिन विद्यार्थियों से जुड़े शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का भी आयजन किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं इस दिन पर शेयर किए जा सकने वाले कुछ प्रेरणादायक संदेशों पर।