पहले IPS और फिर IAS बनीं दिव्या मित्तल
मित्तल हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं। उन्होंने बिना कोचिंग के ही अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन इस बार उन्हें IPS सेवा मिली जबकि मित्तल आईएएस सेवा चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी और ऑल इंडिया रैंक 68वीं के साथ IAS बन गईं। यह भी पढ़ें
बीटेक के स्टूडेंट करें IIT Madras का ये इंटर्नशिप, प्लेसमेंट भी और जॉब सेक्टर में बढ़ेगी डिमांड
लंदन की नौकरी छोड़ वापस आईं भारत (IAS Divya Mittal Success Story)
ऐसा नहीं कि दिव्या मित्तल ने शुरुआत से ही आईएएस बनने का सपना देखा था। उकनी जरनी तो आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) की बीटेक डिग्री से शुरू हुई थी। IIT Delhi के बाद उन्होंने कैट परीक्षा पास करके आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore) से MBA की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे नौकरी के लिए बेहतरीन पैकेज पर लंदन चली गईं। लंदन में उन्होंने विदेशी डेरिवेटिव व्यापारी के पद पर काम किया था। हालांकि, दिव्या मित्तल का देश प्रेम उन्हें वापस भारत खींच लाया और यहां आकर उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। मित्तल के आईएएस बनने में उनके पति IAS गगनदीप सिंह की भी बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने दिव्या मित्तल को सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। यह भी पढ़ें