एक आंकड़े के अनुसार, साल 2022 में लगभग 9308 भारतीय छात्र MBBS की पढ़ाई करने के लिए बांग्लादेश गए थे। हर साल छात्र बांग्लादेश जाते हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस भारत लौटते हैं। खानपान, भारत से बांग्लादेश की दूरी, बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज की फीस, ये कुछ ऐसे कारक हैं जिस वजह से भारतीय स्टूडेंट्स बांग्लादेश जाना पसंद करते हैं। यहां भी भारत की तरह एमबीबीएस का कोर्स 5 साल का होता है और एक साल का इंटर्नशिप अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें
अरे वाह! अब एक साथ 2 विश्वविद्यालयों से ले सकेंगे डिग्रियां
भारतीय छात्र क्यों जाते है बांग्लादेश? ( Indian Students In Bangladesh)
- मेडिकल कॉलेज की फीस
- भारत से कम दूरी पर है बांग्लादेश
- खानपान बहुत हद तक एक जैसा है
यह भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, जान लें शैक्षणिक योग्यता भारतीय छात्रों को लेकर एस जयशंकर ने क्या कहा? (S Jaishankar)
बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति और भयावह माहौल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वहां अनुमानित 9000 छात्रों को लेकर भारतीय सरकार चिंतित है। उन्होंने लोकसभा में बताया कि जुलाई में अधिकांश: छात्र भारत लौट गए थे। विदेश मंत्री ने कहा, “हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। वहां अनुमानतः 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9000 छात्र हैं। अधिकांश छात्र जुलाई में लौट आए।”