शिक्षा

भारत के इन शहरों में हैं IIMs, जानिए कब और कहां खोले गए थे ये इंस्टीट्यूटस

भारत में अब तक कुल 20 Indian Institute of Management (IIM) खोले जा चुके हैं। आइए जानें वर्तमान में देश के किन शहरों में IIM संस्थानों की स्थापना की गई है और उनके ध्येय वाक्य क्या हैं?

Nov 19, 2018 / 06:55 pm

सुनील शर्मा

general knowledge,GK,competition exam,education tips in hindi,questions Answers, IIM, indian institute of management, management education, management courses, MBA, management,

भारत में विश्व स्तर की मैनेजमेंट की शिक्षा देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में Indian Institute of management (IIM) संस्थानों की स्थापना की गई। सबसे पहले संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद में 1961 में खोला गया था जिसका ध्येय वाक्य “विद्याविनियोगाद्विकास:” था। तब से अब तक कुल 20 भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) खोले जा चुके हैं। आइए जानें वर्तमान में देश के किन शहरों में IIM संस्थानों की स्थापना की गई है और उनके ध्येय वाक्य क्या हैं?
(1) भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद -1961 (विद्याविनियोगाद्विकास:)
(2) भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु – 1973 (तेजस्वि नावधीतमस्तु)
(3) भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ – 1984 (सुप्रबन्धे राष्ट्र समृद्धि)
(4) भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझिकोड़ – 1996 (योग: कर्मसु कौशलम्)
(5) भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर- 1996 (सिद्धीमूलं प्रबन्धनम्)
(6) भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक- 2010 (ज्ञानेन गुणेन च प्रबंध:)
(7) भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची – 2010 (बहुमुखविकासो गन्तव्य:)
(8) भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर- 2010 (स्वकर्मनिरत: सिद्धिम्)
(9) भारतीय प्रबंधन संस्थान, तिरुचिपल्ली – 2011 (ज्ञानम् अनन्तम्)
(10) भारतीय प्रबंधन संस्थान, नागपुर-2015 (सत्यंच स्वाध्यायप्रवचनेच)
(11) भारतीय प्रबंधन संस्थान, विशाखापत्तनम्-2015 (विद्या परं दैवतम्)
(12) भारतीय प्रबंधन संस्थान, संबलपुर – 2015
(13) भारतीय प्रबंधन संस्थान, सिरमौर 2015 (नॉलेज लीडरशिप)
(14) भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता – 1961
(15) भारतीय प्रबंधन संस्थान, शिलॉन्ग- 2007
(16) भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर – 2011
(17) भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर – 2011
(18) भारतीय प्रबंधन संस्थान, अमृतसर- 2015
(19) भारतीय प्रबंधन संस्थान, बोधगया-2015
(20) भारतीय प्रबंधन संस्थान, जम्मू- 2016

Hindi News / Education News / भारत के इन शहरों में हैं IIMs, जानिए कब और कहां खोले गए थे ये इंस्टीट्यूटस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.