Bihar Board Result: बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। 20 मार्च तक सभी जिलों से टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाई जाएंगी।
Bihar Board Result: बिहार बोर्ड परीक्षा की समाप्ति के बाद छात्र अब परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12वीं का परिणाम 27 मार्च तक जारी किया जा सकता है, जबकि 10वीं के नतीजे 31 मार्च तक आने की संभावना है।
बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। 20 मार्च तक सभी जिलों से टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं मंगवाई जाएंगी। इसके बाद 22 मार्च से टॉपर्स के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू होगा। 25 मार्च तक विषय विशेषज्ञों द्वारा टॉपर्स के इंटरव्यू बोर्ड कार्यालय में लिए जाएंगे, जिसके बाद अंतिम रूप से परिणाम घोषित किया जाएगा।
यह खबर पढ़ें:- आपकी सैलरी दोगुनी कर सकती है ये 5 फ्री IIT कोर्स
हर साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड परीक्षाओं के मुकाबले सबसे पहले नतीजे घोषित करने जा रहा है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 12,92,313 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
12वीं या 10वीं जिसका भी परिणाम आपको देखना हो, संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
मांगे गए जरुरी डिटेल्स को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
डाउनलोड के ऑप्शन से आप रिजल्ट को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।