6 IITs ने हटाया ब्रांच बदलने का सिस्टम
इस लिस्ट में जो 6 नाम नए जुड़े हैं, उनमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी धारवाड़, आईआईटी मंडी, आईआईटी धनबाद और आईआईटी भुवनेश्वर है। इससे पहले भी कई आईआईटी कॉलेज ने ये सुविधा खत्म कर दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी बॉम्बे ने साल 2023 में, आईआईटी हैदराबाद ने साल 2021 में और आईआईटी जम्मू ने साल 2018 में ब्रांच बदलने का ऑप्शन खत्म कर दिया था। देश में अब तक कुल मिलाकर 9 IITs ने पहले साल में ब्रांच बदलने की सुविधा खत्म कर दी है।
यह भी पढ़ें
Exam Tips And Tricks: अपनाएं ये 5 टिप्स, पुलिस भर्ती परीक्षा के हर विषय में आएंगे अच्छे मार्क्स
पहले क्या था नियम (IIT College)
इस सुविधा के तहत फर्स्ट ईयर में पहले दो सेमेस्टर के अंत में छात्र ब्रांच बदल सकते थे। हालांकि, इसके लिए छात्रों को संबंधित संस्थान द्वारा तय CGPA लाना होता था। अगर कोई छात्र निर्धारित कट-ऑफ ले आता है तो उसकी ब्रांच बदल दी जाती थी। यह भी पढ़ें