शिक्षा

IIT : आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए कई अहम कदम उठाए गए, फीस, कट-ऑफ में छूट

IIT : IIT की परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं। इस परीक्षा(IIT-JEE) को दो भागों में…

नई दिल्लीOct 19, 2024 / 07:51 pm

Anurag Animesh

IIT : आईआईटी कॉलेज में पढ़ना कई छात्रों का सपना होता है। लेकिन बहुत कम छात्रों को IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिल पाता है। देश में कुल 23 IIT कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में आरक्षित श्रेणी के छात्रों को कम कट-ऑफ पर एडमिशन दे रहे हैं, साथ ही उनके लिए फीस भी कम की गई है।
यह खबर भी पढ़ें :- Delhi Metro Recruitment 2024 : बिना लिखित परीक्षा के दिल्ली मेट्रो में मिलेगी नौकरी, बस होनी चाहिए ये डिग्री

IIT : कट-ऑफ में छूट


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो IIT Madras के डायरेक्टर वी.कामकोटि ने बताया कि जेईई-आधारित एडमिशन में, आवेदन चरण से ही आरक्षित श्रेणी के छात्रों को फीस माफी और फीस मेंछूट प्रदान की जाती है। साथ ही SC/ST और OBC श्रेणी के छात्रों का अधिक संख्या में दाखिले को बढ़ाने के लिए कट-ऑफ में भी राहत दी गई है। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास नेकराया था। उन्होंने आगे जोड़ा कि कुछ आईआईटी संस्थान व्यक्तिगत रूप से भी अतिरिक्त प्रयास इस क्षेत्र में कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- UP Police Constable Result 2024 Date : अगले महीने हो सकता है यूपी पुलिस का फिजिकल, जानिए कैसे पास करेंगे टेस्ट?

IIT : देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं


IIT की परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं। इस परीक्षा(IIT-JEE) को दो भागों में लिया जाता है। पहला भाग मेंस और दूसरा एडवांस होता है। देश भर में कुल 23 IIT के कॉलेज हैं। जिनमें IIT Madras, IIT Delhi, IIT Bombay, IIT kanpur, IIT Kharagpur देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में टॉप पर आते हैं। इसके बाद IIT Roorkee, IIT Guwahati, IIT Hyderabad का नंबर आता है। इन कॉलेजों से पढ़ाई के बाद छात्रों का प्लेसमेंट देश-विदेश की बड़ी कंपनियों में लाखों करोड़ों के पैकेज पर होता है।
यह खबर भी पढ़ें :- कितने पढ़े-लिखे हैं विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / IIT : आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए कई अहम कदम उठाए गए, फीस, कट-ऑफ में छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.