कौन हैं जयंत कुमार सिंह? (IIT Kanpur Professor)
आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित इस माउथ टेस्टिंग मशीन से ओरल कैंसर का पता लगाने में आसानी होगी। यह मशीन मुंह के अंदर की तस्वीर लेगा और फिर उसका विश्लेषण करके एक मिनट में अपनी रिपोर्ट देगा। यही नहीं ये मशीन कैंसर का स्टेज भी बताएगा। इस डिवाइस को Scan Genie Company ने केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जयंत कुमार सिंह की मदद से तैयार किया है। जयंत कुमार इससे पहले भी इस तरह की कई डिवाइज को बनाने में अपना योगदान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें
किस उम्र तक उड़ा सकते हैं हवाई जहाज? जानिए
6 साल के लंबे वक्त में बनकर तैयार हुआ डिवाइज
प्रो. जयंत कुमार सिंह जोकि प्रोफेसर और साइंटिस्ट दोनों हैं, उन्हें अपनी टीम के साथ इस डिवाइज को बनाने में 6 साल लगे हैं। ये डिवाइज पोर्टेबल है। इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। यह डिवाइज टूथब्रश के आकार का है, जिसमें हाई क्वालिटी का कैमरा और एलईडी जैसे उपकरण लगे हुए हैं। इसे स्मार्टफोन, टैबलेट, आईपैड से कनैक्ट करके इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यह भी पढ़ें- छात्रों की बल्ले-बल्ले! यूपी के बाद अब इस राज्य में बढ़ी MBBS Seats, सरकार ने 8 नए मेडिकल कॉलेज को दिखाई हरी झंडी