शिक्षा

IIT Kanpur PHD Fellowship : आईआईटी कानपूर ने पीएचडी छात्रों के लिए शुरू की नई फेलोशिप

IIT Kanpur PHD Fellowship : Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE में जो छात्र आईआईटी कानपुर में पीएचडी प्रोगाम में पढ़ रहे हैं और…

कानपुरOct 18, 2024 / 06:14 pm

Anurag Animesh

IIT Kanpur PHD Fellowship : PHD के क्षेत्र में अहम् कदम उठाते हुए IIT Kanpur ने नया फेलोशिप प्रोगाम शुरू किया है। IIT Kanpur ने PHD कर रहे छात्रों के प्रोत्साहन और सहयोग के लिए फेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस (Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE) की शुरुआत की है। इस फेलोशिप का मकसद बेहतर रिसर्च देना है।
यह खबर भी पढ़ें :- “एक Resignation Letter ऐसा भी”, कर्मचारी ने कहा कि अभी तो जा रहा हूं, लेकिन वापस आऊंगा, क्योंकि…

IIT Kanpur PHD Fellowship : छात्रों को समर्थन देना लक्ष्य


Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE में जो छात्र आईआईटी कानपुर में पीएचडी प्रोगाम में पढ़ रहे हैं और पीएचडी नामंकन के पांच साल के भीतर अपनी थीसिस जमा करते हैं, वैसे छात्र इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही जो छात्र पांच साल और छह महीने के भीतर अपनी थीसिस जमा करते हैं, वैसे छात्र भी इस फेलोशिप प्रोगाम का लाभ उठा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- DU : अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लीजिये शर्तें

IIT Kanpur PHD Fellowship : औसतन ढ़ाई सौ PHD की उपाधियां दी जाती है


IIT kanpur की मानें तो Fellowship for Academic and Research Excellence, FARE विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और शोध प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना है। साथ ही PHD के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले छात्रों को समर्थन देना है। आईआईटी कानपूर में हर साल औसतन ढ़ाई सौ PHD की उपाधियां शोधार्थियों को प्रदान की जाती हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- Sundar Pichai : गूगल के कर्मचारियों को मिलती है राजाओं जैसी सुविधाएं, Google के CEO ने खुद दी जानकारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / IIT Kanpur PHD Fellowship : आईआईटी कानपूर ने पीएचडी छात्रों के लिए शुरू की नई फेलोशिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.