शिक्षा

IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर से मात्र 3750 में कर सकते हैं सर्टिफिकेट कोर्स , जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

IIT Kanpur: ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन एक विशेष प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में…

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 08:08 pm

Anurag Animesh

IIT Kanpur Artificial Intelligence

IIT Kanpur Artificial Intelligence: AI यानी Artificial Intelligence को सीखने और उसकी बारीकियों को जानने का बेहतरीन अवसर IIT Kanpur युवाओं के लिए लेकर आई है। आईआईटी कानपुर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने जा रही है। इस कोर्स को इंडस्ट्री के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस ट्रेनिंग के माध्यम से Artificial Intelligence में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए कोर्स तैयार किया गया है। इस कोर्स में युवाओं को AI बेस्ड ऐप और वेबसाइट बनाना सिखाया जाएगा। साथ ही AI के मूल नियमों भी सिखाया जाएगा। यह एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। कोर्स खत्म होने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग में AI क्षेत्र के एक्सपर्ट भी युवाओं को ट्रेनिंग देंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

IIT Kanpur AI Course: ये रहेगा चयन प्रक्रिया


इस सर्टिफिकेट कोर्स के पहले चरण में 25 युवाओं को ट्रेन किया जाएगा। ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन एक विशेष प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में 10 सवालों का जवाब युवाओं को देना होगा। जिसके लिए सिर्फ 10 मिनट का समय दिया जाएगा। इन 10 सवालों में से कम से कम सात सवाल सही होने चाहिए। यह टेस्ट प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी। सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए युवाओं को मात्र 3750 रूपये का भुगतान करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- सफलता के भ्रामक दावे करने वाले इन तीन UPSC कोचिंग संस्थानों पर लगा 15 लाख का जुर्माना, तीनों हैं बड़े संस्थान

IIT Kanpur: प्लेसमेंट सेशन में कई छात्रों को मिली नौकरी


पिछले सालों की तरह इस साल भी आईआईटी कानपुर में कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई है। जो पास होने जा रहे छात्रों को मोटे पैकेज पर नौकरी दे रही है। IIT Kanpur में पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव अब खत्म हो गया है। पहले चरण के बाद कुल 1035 छात्राओं को नौकरी मिल गई है। इसमें कई विदेशी कंपनियां भी हैं, जो छात्रों को विदेश में नौकरी ऑफर कर रही है। कंपनियों की बात करें तो ICICI Bank, Intel, Google, American Express, Reliance, Microsoft जैसी बड़ी कंपनियां युवाओं को नौकरी दे रही है। पिछले साल के मुकाबले इस साल बेहतर प्लेसमेंट आईआईटी कानपुर में देखा गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSSSC ने स्टेनोग्राफर के पदों के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, बस चाहिए 12वीं पास की डिग्री

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर से मात्र 3750 में कर सकते हैं सर्टिफिकेट कोर्स , जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.