यह भी पढ़ें
IGNOU: इग्नू ने एस्ट्रोलॉजी में मास्टर कोर्स किया लॉन्च, इन्हें माना जाएगा आवेदन के योग्य
आईआईटी हैदराबाद ने वर्किंग प्रोफेश्नल्स के लिए जिन सात पाठ्यक्रमों की घोषणा की है, उनमें ये शामिल हैं। 1. इंडस्ट्रियल मैटेलर्जी 2. EV टेक्नोलॉजी 3. कम्प्यूटेशनल मकेनिक्स 4. इंटीग्रेटेड कम्प्यूटेशनल मटीरियल इंजीनियरिंग 5. कम्यूनिकेशन एंड सिग्नल प्रोसेसिंग 6. पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर सिस्टम (PEPS) 7. माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक और वीएलएसआई। आवेदन की अंतिम तारीख 07 जुलाई 2021 संस्थान के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न विषयों और स्ट्रीम में ऑनलाइन Mtech/MDS कोर्स ऑफर किए जाते हैं। प्रत्येक कोर्स में मुख्य और वैकल्पिक कोर्स और परियोजना कार्य शामिल हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 07 जुलाई, 2021 है।
प्रवेश के लिए बीटेक और 2 साल का अनुभव जरूरी Mtech कोर्स में एडमिशन के लिए संबंधित डिग्री में फर्स्ट क्लास BE/BTech/समकक्ष डिग्री के साथ योग्यता के बाद 2 साल का औद्योगिक अनुभव जरूरी है। MD कोर्स के लिए योग्यता के साथ 2 साल का औद्योगित अनुभव जरूरी है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए डिटेल जानकारी उम्मीदवार आईआईटी हैदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट पर iith.ac.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें