शिक्षा

IIT Delhi ने IIT Bombay को पछाड़ा, इस चीज को लेकर कर दिखाया कमाल 

QS Asia University Rankings 2025: आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 02:35 pm

Shambhavi Shivani

QS Asia University Rankings 2025: आईआईटी दिल्ली देश की टॉप यूनिवर्सिटी बन गई है। यहां तक कि आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को भी पीछे छोड़ दिया है। ये कहना है QS Asia University Rankings 2025 का। आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है। एशिया में टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में दिल्ली आईआईटी 44वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि आईआईटी बॉम्बे 48वें स्थान पर रहा। 

इस काम को लेकर मिला रैंक (QS Asia University Rankings 2025)

मिली जानकारी के अनुसार, आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) को यह स्थान आठ संकेतकों में सुधार के कारण हासिल हुआ है, जिनमें सबसे प्रमुख पीएचडी वाले कर्मचारी हैं। यही कारण है कि दोनों ही यूनिवर्सिटी, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे दोनों ने टॉप 50 संस्थान में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें

क्या अलग-अलग है परफॉर्मिंग आर्ट्स और विजुअल आर्ट्स? जानिए एक्सपर्ट्स से

आईआईटी बॉम्बे का मिला दूसरा स्थान (IIT Bombay) 

आईआईटी बॉम्बे को इस रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी की सूची में इन दोनों यूनिवर्सिटी के अलावा आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, भारतीय विज्ञान संस्थान और आईआईटी कानपुर ने भी जगह बनाई है। आईआईटी मद्रास 56वें, आईआईटी खड़गपुर 60वें, भारतीय विज्ञान संस्थान 62वें और आईआईटी कानपुर 67वें पायदान पर रहा। 

इन यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में भी आई गिरावट 

आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग में ही गिरावट नहीं आई है बल्कि और भी आईआईटी की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। इनमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी और आईआईटी कानपुर जैसे कुछ अन्य शीर्ष विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / IIT Delhi ने IIT Bombay को पछाड़ा, इस चीज को लेकर कर दिखाया कमाल 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.