1 माह में 25 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव आईआईटी-डी के निदेशक वी रामगोपाल राव ने बताया कि कैंपस में लगभग 25 छात्रों को पिछले एक महीने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होनें बताया कि आईआईटी डी के कैंपस में केवल दस छात्रों को आइसोलेशन में रखने की सुविधा है। हम इससे ज्यादा छात्रों कोरोना पॉजिटिव मिलने पर आइसोलेशन वार्ड में समायोजित नहीं कर सकते हैं। आईआईटी-डी के उप निदेशक ( रणनीति और योजना ) अशोक के गांगुली ने कहा कि यह फैसला प्रशासनिक प्रमुखों से बाचतीत के बाद लिया गा है। इस बैठक में विभाग प्रमुखों ने देश, दिल्ली और आईआईटी डी कैंपस में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्थिति की समीक्षा की थी। बैठक में लैब अटेंड नहीं करने वाले छात्रों से घर भेजने का फैसला लिया गया।
कोरोना कहर कम होने के बाद छात्र वापस लौट सकते हैं उन्होंने कहा कि कई छात्रों को शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कई बीमार लोगों को भी टेस्टिंग के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा
आईआईटी डी के संकाय और उनके परिवार के सदस्यों के साथ अन्य कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षित यही रहेगा कि जो छात्र घर जा सकते हैं और अपने परिवार तक पहुंच सकते हैं वो कोरोना का असर कम होने तक के लिए परिवार के पास चले जाएं। दिल्ली में हालात सुधरते ही वे वापस लौट सकते हैं। छात्र घर जाने से पहले अपने छात्रावास के कार्यवाहक और पर्यवेक्षक को सूचित जरूर करें। यात्रा सावधानी के साथ करें।
इससे पहले JNU ने भी पिछले 10 दिनों में कोरोना करीब 64 मामले सक्रिय आने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों को घर लौटने की सलाह दी थी। कोरोना के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी अपनी सभी शैक्षिक गतिविधियां बंद कर दी हैं।
Web Title: IIT Delhi 2021 covid-19 spike students safer to go home