आईआईटी मुंबई सीएस में फीमेल पूल की ओपनिंग रैंक छह व क्लोजिंग रैंक 173 रही। ओपनिंग रैंक के मुताबिक दूसरी सबसे श्रेष्ठ ब्रांच रही आईआईटी दिल्ली की कंप्यूटर साइंस ब्रांच। यहां ओपनिंग रैंक तीन और क्लोजिंग रैंक १०० रही। वहीं फीमेल पूल में ओपनिंग रैंक 112 व क्लोजिंग रैंक 313 रही। सामान्य वर्ग के लिए आईआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 9699 रही, यह आईआईटी बीएचयू की पांच वर्षीय फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग की है।
फीमेल पूल में 14593 रैंक वाली छात्रा को आईएसएम धनबाद में माइनिंग मशीनरी ब्रांच मिला है। वहीं 10 लाख 63 हजार 199 रैंक वाले स्टूडेंट को होम स्टेट कोटा के तहत एनआईटी मिजोरम में इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच अलॉट हुई है।
2 जुलाई तक करनी होगी रिपोर्टिंग
जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित हुए हैं, उन्हें २ जुलाई तक रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। स्टूडेंट जरूरी दस्तावेजों के साथ ही वेबसाइट पर दिए गए अंडरटेकिंग फॉर्म भर कर ले जाना न भूलें। यहां उन्हें अब यह तय करना होगा कि उन्हें आवंटित हुए कॉलेज और ब्रांच में ही एडमिशन लेना है या फिर वे अगले राउंड्स के आवंटन का इंतजार करना चाहते हैं। उनका जो भी निर्णय हो, लेकिन फिलहाल उन्हें एक बार तो सेंटर पर
जाकर रिपोर्ट करना ही होगा।
जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित हुए हैं, उन्हें २ जुलाई तक रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। स्टूडेंट जरूरी दस्तावेजों के साथ ही वेबसाइट पर दिए गए अंडरटेकिंग फॉर्म भर कर ले जाना न भूलें। यहां उन्हें अब यह तय करना होगा कि उन्हें आवंटित हुए कॉलेज और ब्रांच में ही एडमिशन लेना है या फिर वे अगले राउंड्स के आवंटन का इंतजार करना चाहते हैं। उनका जो भी निर्णय हो, लेकिन फिलहाल उन्हें एक बार तो सेंटर पर
जाकर रिपोर्ट करना ही होगा।