ये होगा इंफ्रास्ट्रक्चर
कैंपस में फ़्लिप क्लासरूम स्टडीज़, लेक्चर्स, केस डिस्कशन्स, प्रोजेक्ट वर्क, टर्म पेपर्स, सेमिनार प्रेज़ेंटेशन्स, असाइनमेंट्स और मैनेजमेंट गेम्स के साथ रेगुलर क्लास होगी। सिमुलेशन का यूज़ एजुकेशन प्रदान करने के लिए किया जाएगा। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) संबलपुर का नया कैंपस खोलने का मकसद है कि उन लोगों को आकर्षित करना है जो अपने पेशे और व्यवसायों को जारी रखते हुए मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं।
टीचर्स के पदों पर बम्पर भर्ती, 12 हजार से अधिक सरकारी टीचर पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी
2015 में इन जगहों पर
दिल्ली, देश की राजधानी और इसके आस-पास के एनसीआर शहर कई सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र कॉर्पोरेट घरानों के मुख्यालयों और बड़े बिजनेस का क्षेत्र हैं। इसलिए आईआईएम संबलपुर का दिल्ली में नया कम्पास खोलना काफी अच्छा रहेगा। बता दे इससे पहले 2015 में स्थापित, ओडिशा में आईआईएम-संबलपुर का मैन कैंपस में स्टूडेंट्स को को पीजी, डॉक्टरेट और एमडीपी जैसे बड़े कोर्स करवाता है।