शिक्षा

IIM Placements: IIM काशीपुर में 100 फीसदी प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिला 37 लाख का सालाना पैकेज

IIM Kashipur 100 Percent placements: आईआईएम काशीपुर ने 2021-23 के एमबीए और एमबीए (एनालिटिक्स) बैच के लिए 37 लाख रुपये के उच्चतम पैकेज के साथ अपने अंतिम प्लेसमेंट सीजन का समापन किया। बैच 2021-23 का औसत CTC 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 18.11 लाख रुपए रहा।

Apr 14, 2023 / 01:40 pm

Rajendra Banjara

IIM Kashipur, 100 Percent placements

IIM Kashipur 100 Percent placements: आईआईएम काशीपुर ने 2021-23 के एमबीए और एमबीए (एनालिटिक्स) बैच के लिए 37 लाख रुपये के उच्चतम पैकेज के साथ अपने अंतिम प्लेसमेंट सीजन का समापन किया। बैच 2021-23 का औसत CTC 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 18.11 लाख रुपए रहा। अधिकतम सीटीसी पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत वृद्धि के साथ 37 लाख रुपये सालाना है। इस उपलब्धि के बाद संस्थान ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए IPRS मानकों के अनुसार समर और फाइनल प्लेसमेंट रिपोर्ट दोनों के लिए एक स्वतंत्र ऑडिट से गुजरने का निर्णय किया। इस तरह IIM काशीपुर प्लेसमेंट डेटा तैयार करने और रिपोर्ट करने के लिए IPRS का पालन करने वाले कुछ IIMs में से एक बन गया है। इसके साथ ही समर और फाइनल प्लेसमेंट में 200 से अधिक संगठनों ने भाग लिया है।

 

200 से अधिक संगठनों ने लिए हिस्सा

अंतिम प्लेसमेंट के अनुसार आईआईएम काशीपुर ने 2022-24 के बैच के लिए ग्रीष्मकालीन भर्ती अभियान में समान प्रवृत्ति देखी। बैच 2022-24 के लिए समर प्लेसमेंट सीजन भी 28 मार्च, 2023 को समाप्त हो गया था। इस बार कई नए संगठनों ने इसमें भाग लिया है जैसे हाशीकॉर्प, ईएक्सएल एनालिटिक्स, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, नोमुरा, एमटीआर ग्रुप आदि। आईटी और बीएफएसआई क्षेत्र प्रमुख प्लेसमेंट्स एजेंसी शामिल रही है। कुल मिलाकर, समर और फाइनल प्लेसमेंट में 200 से अधिक संगठनों ने भाग लिया और इस वर्ष आईआईएम काशीपुर से 50 से अधिक नए संगठनों की भर्ती की गई।

यह भी पढ़ें

बिहार राज्य विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक वर्ष से शुरू करेंगे 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट कोर्स, देखें डिटेल्स

 


आगे भी इसी तरह के प्रयास होंगे जारी – IIM Kashipur

आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया है कि आईआईएम काशीपुर ने हमेशा यही प्रयास किया है कि छात्रों के लिए मजबूत कॉर्पोरेट संबंध और प्लेसमेंट के अवसर विकसित किए जाएं। इस वर्ष प्लेसमेंट सीजन में हमने 120 से अधिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखी, जो 2021-23 के एमबीए और एमबीए (एनालिटिक्स) बैच के लिए कुल 320 से ज्यादा ऑफर प्रदान कर रहे हैं. हम इस कामयाब प्लेसमेंट सीजन के लिए सभी कॉर्पोरेट संगठनों और भर्ती भागीदारों का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते है। साथ ही हमें उम्मीद है कि यह उपयोगी और कामयाब तालमेल आगे भी कायम रहेगा।

यह भी पढ़ें

CRPF Exam 2023: CRPF का स्पष्टीकरण, केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही होगी कांस्टेबल परीक्षा

Hindi News / Education News / IIM Placements: IIM काशीपुर में 100 फीसदी प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिला 37 लाख का सालाना पैकेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.