शिक्षा

आईआईएम के छात्रों की चमकेगी किस्मत, चीन-नॉर्वे यूनिवर्सिटी के साथ साइन किए MOU से मिलेंगे ये फायदें

IIM Of India: आईआईएम इंदौर ने नॉर्वे में क्रिस्टियानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज और चीन में चीन की यूचाऊ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं दूसरी ओर आईआईएम शिलांग ने फ्रांस के बरगंडी स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 04:30 pm

Shambhavi Shivani

IIM Of India: आईआईएम भारत के टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है। यहां अच्छी पढ़ाई के अलावा भी कई तरह के फेस्ट, शॉर्ट टर्म कोर्स, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का आयोजन होता है, जिससे छात्रों को समूचित विकास हो सके। इसी दिशा में आईआईएम इंदौर और आईआईएम शिलांग ने अब एक फॉरेन एक्सेंज प्रोग्राम के लिए हस्ताक्षर किया है।

अवसरों को तलाशना है उद्देश्य (IIM Indore)

भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने नॉर्वे में क्रिस्टियानिया यूनिवर्सिटी कॉलेज और चीन में चीन की यूचाऊ (Soochow University) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह संस्थानों की वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य जॉइंट रिसर्च प्रोग्राम चलाना और ड्यूअल डिग्री के अवसरों का तलाशना है। आईआईएम के प्रोफेसर ने इन समझौतों के बारे में मीडिया में बताते हुए कहा कि आईआईएम की दृष्टिकोण Soochow University के साथ मेल खाता है। इस तरह के सहयोग से शैक्षणिक यात्राओं को बढ़ावा मिलेगा। 
यह भी पढ़ें
 

UP Police Constable Result 2024 के इंतजार में हैं बैठे तो नोट कर लें ये लिंक, आसानी से देख सकेंगे परिणाम

आईआईएम शिलांग का 26वां अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (IIM Shillong)

वहीं दूसरी ओर भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम शिलांग (IIM Shillong) ने फ्रांस के बरगंडी स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। यह आईआईएम शिलांग के लिए 26वां अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है। इसे लेकर आईआईएम के प्रवक्ता ने कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य दो प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना है। 
यह भी पढ़ें

नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, नोट कर लें ये डेट्स

छात्रों को मिलेगा जबरदस्त फायदा (IIM Of India)

दोनों प्रतिष्ठित संस्थान के इस पहल से छात्रों को फायदा होगा। इन सहयोगों से छात्रों का शैक्षणिक रूप से विकास होगा। चीन की Soochow University कई क्षेत्रों में जैसे कि एप्लाइड इकोनॉमिक्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में शानदार प्रोग्राम चलाती है। साथ ही छात्रों को शैक्षणिक यात्रा करने का अवसर मिलेगा। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / आईआईएम के छात्रों की चमकेगी किस्मत, चीन-नॉर्वे यूनिवर्सिटी के साथ साइन किए MOU से मिलेंगे ये फायदें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.