scriptIIM: डिजिटल गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट में करें एमबीए, ये हैं पूरी डिटेल्स | IIM: Apply for MBA in Digital governance and Management | Patrika News
शिक्षा

IIM: डिजिटल गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट में करें एमबीए, ये हैं पूरी डिटेल्स

IIM: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), विशाखापत्तनम ने MBA के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jun 30, 2019 / 12:55 pm

सुनील शर्मा

IIM, indian institute of management, management courses, career courses, career courses, management mantra, education news in hindi, engineering courses, science, IIT, IIIT, IIS, indian institute of technology, PG Diploma, MBA

IIM, indian institute of management, management courses, career courses, career courses, management mantra, education news in hindi, engineering courses, science, IIT, IIIT, IIS, indian institute of technology, PG Diploma, MBA

IIM: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), विशाखापत्तनम ने हाल ही डिजिटल गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट में मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2019 से 2021 के लिए किए जाएंगे। इस 18 महीनों की समयावधि वाले इस पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जुलाई, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से किसी भी संकाय में ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा पांच वर्षीय कार्यानुभव होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के अलावा केस एनालिसिस के साथ लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों, साक्षात्कार व ग्रुप डिसकशन में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को चुना जाएगा।

जानकारी के लिए यहां देखें : https://www.iimv.ac.in/pgpdgm2019

Hindi News / Education News / IIM: डिजिटल गवर्नेंस एंड मैनेजमेंट में करें एमबीए, ये हैं पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो