scriptiiit Allahabad : आईआईआईटी इलाहाबाद से करें एमबीए की पढाई, करें अपने सपनो को साकार | iiit allahabad admission process and campus placement | Patrika News
शिक्षा

iiit Allahabad : आईआईआईटी इलाहाबाद से करें एमबीए की पढाई, करें अपने सपनो को साकार

iiit allahabad : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) इलाहाबाद ने अपने 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से…

Dec 17, 2017 / 10:05 am

Deovrat Singh

iiit allahabad, iiit allahabad campus, iiit allahabad cut off, iiit allahabad placement, iiit allahabad,iiit allahabad admission 2018,

iiit allahabad, iiit allahabad campus, iiit allahabad cut off, iiit allahabad placement, iiit allahabad,iiit allahabad admission 2018,

iiit allahabad : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) इलाहाबाद ने अपने 2 वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। आईआईआईटी के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 14 मार्च 2018 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
क्या है योग्यता
आईआईआईटी के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि की बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। आवेदकों के बैचलर्स डिग्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स या समकक्ष सीजीपीए होनी जरूरी है। हालांकि एससी/एसटी कैटेगिरी के आवेदकों के न्यूनतम 45 प्रतिशत माक्र्स या समकक्ष सीजीपीए होनी आवश्यक है। डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे या दे चुके आवेदक भी संस्थान के इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य आवेदकों के पास 70 पर्सेंटाइल या ज्यादा का वैध कैट स्कोर होना अनिवार्य है।
14 मार्च 2018 तक इच्छुक आवेदक एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

31 मार्च 2018 को आईआईआईटी इलाहाबाद में पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

iiit allahabad Admission Process
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक व योग्य आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.iiita.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही सभी आवेदकों को 1200 रुपए की प्रोसेसिंग फीस भी भरनी होगी। हालांकि, एससी/एसटी/पीएच कैटेगिरी के आवेदकों को 600 रुपए की प्रोसेसिंग फीस जमा करवानी होगी। सभी आवेदकों को यह प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन ही भरनी होगी। सभी आवेदक इंफॉर्मेशन ब्रोशर को अच्छी तरह पढ़ लें।
iiit allahabad Selection Process कैसे होगा चयन
ए मबीए प्रोग्राम में योग्य आवेदकों का चयन कैट स्कोर के मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एडमिशन के समय कैट स्कोर को 60 प्रतिशत और पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन आईआईआईटी इलाहाबाद और नई दिल्ली में किया जाएगा।
ये हैं जरूरी तारीखें iiit allahabad admission date
आ ईआईआईटी इलाहाबाद के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदक 14 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। शार्टलिस्टेड आवेदकों की घोषणा 16 मार्च 2018 को होगी। पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन आईआईआईटी इलाहाबाद में 31 मार्च 2018 को और नई दिल्ली में 8 अप्रैल 2018 को होगा। परिणामों की घोषणा 16 अप्रैल 2018 को होगी।

Hindi News / Education News / iiit Allahabad : आईआईआईटी इलाहाबाद से करें एमबीए की पढाई, करें अपने सपनो को साकार

ट्रेंडिंग वीडियो