RBSE दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरा प्रोसेस
अब इस सत्र के लिए स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर 2020 तक अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल चेक कर सकते हैं।
अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही असाइनमेंट भी 15 दिसंबर 2020 तक जमा करने होंगे। इग्नू की आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को 15 दिसंबर, 2020 तक हर हाल में अपने प्रोजेक्ट कार्य और असाइनमेंट जमा कराने जरुरी है।
अपने प्रोजेक्ट कार्य, इंटर्नशिप्स रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल्स और असाइनमेंट 15 दिसंबर तक इग्नू में जमा कराने होंगे। दिसंबर टर्म एंड एग्जाम 2020 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर परीक्षा फॉर्म भरना होगा। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र कब तक जारी होंगे।