यह खबर भी पढ़ें:– Diwali Holidays 2024 : मौज ही मौज… दिवाली पर इतने दिनों तक बंद रहने वाले हैं स्कूल, देखिए 5 राज्यों की Diwali Holiday List
IGNOU ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर जानकारी दी है, पोस्ट में बताया गया है कि इग्नू में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Phd एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के पास JRFf के साथ UGC Net का वैध Scorecard होना चाहिए।
IGNOU PhD Admission 2024 : सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी
IGNOU ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर जानकारी दी है, पोस्ट में बताया गया है कि इग्नू में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Phd एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के पास JRFf के साथ UGC Net का वैध Scorecard होना चाहिए।
IGNOU PhD Admission 2024 : इतनी देनी होगी आवेदन फीस
इस PhD प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपए फीस निर्धारित की गई है। IGNOU द्वारा कुल सीटों का पांच प्रतिशत दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें 40 प्रतिशत से कम विकलांगता नहीं होनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- Panel On NEET UG Paper Leak : पेपर लीक रोकने के लिए समिति पैनल का सुझाव, OMR शीट पर हो परीक्षा, एजेंसियों के आउटसोर्सिंग पर भी होगी कड़ाई
JRF योग्य छात्रों को UGC के अनुसार इंटरव्यू के आधार पर Phd प्रोग्राम में दाखिला दिया जाता है। JRF के साथ वैध UGC NET वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर JRF उम्मीदवारों और श्रेणी 2 और 3 के तहत वैध UGC NET Score वाले उम्मीदवारों की एक संयुक्त Merit list तैयार की जाएगी।
IGNOU PhD Admission 2024 : ऐसे होगा दाखिला
JRF योग्य छात्रों को UGC के अनुसार इंटरव्यू के आधार पर Phd प्रोग्राम में दाखिला दिया जाता है। JRF के साथ वैध UGC NET वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर JRF उम्मीदवारों और श्रेणी 2 और 3 के तहत वैध UGC NET Score वाले उम्मीदवारों की एक संयुक्त Merit list तैयार की जाएगी।