शिक्षा

IGNOU New PG Course: इग्नू ने शुरू किये नए कोर्स, अब घर बैठे करें पर्यावरण प्रबंधन और कानून में पीजी डिप्लोमा

IGNOU PG Course: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ल ने पर्यावरण प्रबंधन और कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किया है। उम्मीदवार ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। एक साल के कार्यक्रम के लिए 7000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

Mar 02, 2023 / 04:13 pm

Rajendra Banjara

IGNOU PG Course 2023

IGNOU PG Course 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ल ने पर्यावरण प्रबंधन और कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किया है। उम्मीदवार ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं।कोर्स लॉन्च के मौके पर इस मौके पर इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला, भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन और तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति, प्रो. एम. कृष्णन मौजूद रहे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी 2020 के अनुसार शुरू किया गया है। जो उम्मीदवार पर्यावरण प्रबंधन और कानून में पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एक साल के कार्यक्रम के लिए 7000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।

 

पर्यावरण प्रबंधन और कानून में डिप्लोमा –

इस कोर्स की अवधि 1 साल है और । एक साल के कार्यक्रम के लिए 7000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। पर्यावरण प्रबंधन और कानून में पीजी डिप्लोमा के बारे में कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव ने पर्यावरण संबंधी चिंताओं को विधायी पहलुओं से जोड़ने की क्षमता के लिए पीजीडीईएमएल कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने आगे बताया कि इग्नू कुछ कार्यक्रमों को अन्य भारतीय भाषाओं में परिवर्तित करेगा।

यह भी पढ़ें

डीयू में आयोजित होगा प्लेसमेंट और इंटर्नशिप मेला, रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें जरूरी डेट्स



 

कैसे करें इस कोर्स के लिए अप्लाई –

1. सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
2. उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आपने रजिस्ट्रेशन के लिए डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. इसके बाद फिर आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
5. अब सबमिट पर क्लिक करें। पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें – वायु सेना में निकली अग्निवीर की नई भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Hindi News / Education News / IGNOU New PG Course: इग्नू ने शुरू किये नए कोर्स, अब घर बैठे करें पर्यावरण प्रबंधन और कानून में पीजी डिप्लोमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.