scriptIGNOU June Result 2020: इग्नू ने जारी किया जून टर्म-एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक | IGNOU June Term-End Exam Result 2020 | Patrika News
शिक्षा

IGNOU June Result 2020: इग्नू ने जारी किया जून टर्म-एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

IGNOU June Result 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने कई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। आप अपना रोल नंबर दर्ज कर अपने परिणाम देख सकते हैं।
 

Oct 26, 2020 / 03:24 pm

Vivhav Shukla

ignou_june_result_2020.jpg

IGNOU June Result 2020

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षाओं (IGNOU June Term-End Exam 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इग्नू ने ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन समेत कई अन्य कोर्सेज के रिजल्ट जारी किए हैं। इसमें BCA / MCA / MP / MPB / BDP / BA / B.COM/ B.Sc./ ASSO आदि कोर्सेज के परिणाम जारी हुए हैं।

MPBSE Class 12th Supplementary Result 2020 जारी, यहां से करें चेक

अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट भी जल्द ही जारी होंगे

इन इन कोर्सेज की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपना ग्रेड कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बाकी अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

Hindi News / Education News / IGNOU June Result 2020: इग्नू ने जारी किया जून टर्म-एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो