शिक्षा

IGNOU में दाखिला लेने का आखिरी मौका, इस तारीख तक बढ़ी रजिस्ट्रेशन करने की तारीख, जानें डिटेल्स

IGNOU : इग्नू ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई सत्र के लिए एक और विस्तार में, इग्नू ने प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इस बार मिलाकर इग्नू ने कुल…

जयपुरSep 21, 2024 / 05:23 pm

Anurag Animesh

IGNOU : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने Open And Distance Learning Mode (ODL) और Online Mode के कई कोर्सों में दाखिला लेने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जुलाई 2024 के सत्र में दाखिले के पहले 20 सितंबर की अंतिम तारीख रखी गई थी। जिसे फिर से बढ़ा दिया गया है। इस सत्र में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार अब 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर के दाखिला ले सकते हैं। इस दाखिले के माध्यम से छात्र IGNOU के 200 से ज्यादा UG और PG कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें :- NDA, CDS II Result 2024 : एनडीए 2 और सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे जानें परिणाम

IGNOU : छात्रों को स्टडी मटेरियल करवाया जाता है उपलब्ध


IGNOU कई मोड में अपने पाठ्यक्रमों को पढ़ाती हैं। Open And Distance Learning Mode (ODL) कोर्सेज में पढ़ाई के लिए IGNOU स्टडी मटेरियल छात्र के घर पर भेजती है। इसके साथ ही छात्र के पास रविवार के दिन छात्र द्वारा चयनित स्टडी सेंटर पर क्लास करने का ऑप्शन देती है। साथ ही ऑनलाइन कोर्सेज में छात्र IGNOU के Youtube चैनल और SWAYAM Prabha चैनल से अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकता है। ऑनलाइन मोड में छात्रों को किसी प्रकार का स्टडी मटेरियल उपलब्ध नहीं करवाया जाता है।
यह खबर भी पढ़ें :- Narendra Modi Education : पढ़ाई को लेकर विवाद खत्म, पता चल गया कितने पढें-लिखे हैं देश के प्रधानमंत्री

IGNOU ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी


इग्नू ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई सत्र के लिए एक और विस्तार में, इग्नू ने प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। इस बार मिलाकर इग्नू ने कुल आठवीं बार अंतिम तारीख बढ़ाई है। इससे पहले अंतिम तारीखों की बात करें तो 30 जून, 15 जुलाई, 31 जुलाई, 14 अगस्त, 31 अगस्त, 10 सितंबर और 20 सितंबर थी। जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें :- Indian Army : इंजीनियरों के लिए आर्मी में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, लाखों में होगी तनख्वाह और ढ़ेर सारी सुविधाएं, निशुल्क भरें फॉर्म

रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स


IGNOU में रजिस्ट्रेशन के लिए मूल प्रमाण पत्रों की स्कैन की हुई कॉपी की जरुरत छात्रों को होगी। इसके साथ ही स्कैन की गई तस्वीर जिसका फाइल साइज(100kb से कम होना चाहिए। इसके साथ स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100kb से कम) और शैक्षणिक योग्यता की स्कैन की हुई कॉपी की भी जरुरत होगी। इस फाइल का साइज 200 kb से कम होना चाहिए। वहीं अंत में यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के श्रेणी में आते हैं तो श्रेणी प्रमाण पत्र जिसका फाइल साइज 200 kb से कम होना चाहिए की जरुरत होगी।
यह खबर भी पढ़ें :- जिय हो बिहार के लाला ! छोटे से गांव के लड़के को Google ने दिया 2 करोड़ का पैकेज, पटना के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / IGNOU में दाखिला लेने का आखिरी मौका, इस तारीख तक बढ़ी रजिस्ट्रेशन करने की तारीख, जानें डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.