इग्नू ( IGNOU ) प्रशासन के इस फैसले का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो दिसंबर 2020 टर्म-एंड-एग्जाम मूल्यांकन से असंतुष्ट हैं और अभी तक टीईई आंसर शीट्स प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं पाए हैं। इग्नू द्वारा रि-ईवैल्यूएशन अप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख बढ़ाए जाने से संबंधित नोटिस 18 मई 2021 को जारी किया गया था। इग्नू प्रशासन की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से संक्रमण से रोकथाम के लिए देशभर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए लॉकडाउन के चलते आवेदन जमा कराने की आखिरी बढ़ाई गई है। ताकि असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए दावा कर सकें।
यह भी पढ़ें
IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए एक्टिव किया लिंक, 15 जून से पहले करें अप्लाई
कैसें करें पूनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन पूनर्मूल्यांकन और आंसर शीट हासिल करने के लिए आवेदन करने के स्टूडेंट्स को सबसे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( Indira Gandhi National Open University ) की वेबसाइट, ignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अलर्ट्स सेक्शन में दिए गए पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करके या ऊपर दिण् गए लिंक से स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल, onlinerr.ignou.ac.in/reevaluation पर पहुंच सकते हैं। यहां पर मांगे गए विवरणों को भरकर स्टूडेंट्स अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें