भारत में हर साल लाखों छात्र यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। हालांकि, इनमें से कम ही हैं जो सफलता हासिल कर पाते हैं। यूपीएससी परीक्षा दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसे पास करने के लिए न सिर्फ मेहनत लगती है बल्कि सही स्ट्रैटजी और धैर्य भी रखना होता है। प्रत्येक यूपीएससी अभ्यर्थी को एक मेंटर और सही दिशा-निर्देश की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे हिमांशु त्यागी (IFS Himanshu Tyagi) द्वारा साझा किए कुछ टिप्स।
तीन C पर ध्यान दें
हिमांशु त्यागी अपने कई वीडियो के जरिए छात्रों से कहते हैं कि कोचिंग की भीड़ में न पड़कर, कमिटमेंट, कंसिस्टेंसी, और कंट्रोल पर ध्यान देना चाहिए।
सोच समझकर बोलें
आप किसी भी चीज को पहले अपने मन में सुलझाने की कोशिश करें और फिर बोलें। इससे आप में आत्म-जागरुकता यानी सेल्फ अवेयरनेस विकसित होगी। कठिन परिस्थितियों में भी कम बोलना आंतरिक शक्ति का प्रतीक है। हर चीज को हमेशा व्यक्त करने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी आप चीजों को समझकर आगे बढ़ जाते हैं।
जॉब के साथ भी तैयारी की जा सकती है
हिमांशु त्यागी ने बताया कि अगर आप UPSC की तैयारी करना चाहते हैं, तो कम से कम एक-दो साल की पढ़ाई जरूरी है। उन्होंने बताया कि हर दिन ऑफिस के बाद 30 मिनट और वीकेंड पर 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे।