scriptICSE, ISC term 2: 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां जानें पूरी डिटेल्स | icse isc term 2 datesheet of 10th 12th term 2 examination declared | Patrika News
शिक्षा

ICSE, ISC term 2: 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

ICSE ISC term 2 Date Sheet 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE, ISC टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। CISCE 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम टाइम टेबल के अनुसार, दूसरे सेमेस्‍टर के एग्‍जाम 25 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगे। CISCE टाइम टेबल के संबंध में ज्यादा जानकरी के लिए छात्रों आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Mar 04, 2022 / 04:01 pm

Shaitan Prajapat

ICSE, ISC Term 2 Datesheet 2022

ICSE, ISC Term 2 Datesheet 2022

ICSE, ISC Term 2 Datesheet 2022: भारतीय स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने ICSE, ISC Term 2 एग्‍जाम की डेटशीट जारी करा दी है। जारी डेटशीट अनुसार, CISCE 10वीं, 12वीं के एग्‍जाम टाइम टेबल के अनुसार, दूसरे सेमेस्‍टर की परीक्षा 25 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल होने है वे सभी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। पूरी डेटशीट वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

 

10वीं और 12वीं की परीक्षा 25 अप्रैल से होगी
टर्म 2 डेटशीट में सभी विषयों के लिए जारी दी गई है। 10वीं की परीक्षा आयोजन 25 अप्रैल, 2022 को अंग्रेजी के पेपर के साथ होने जा रहा है। वहीं, 20 मई को कॉमर्स के पेपर के साथ समाप्त होगी। 12वीं की परीक्षा की बात करें तो इसके एग्जाम 25 अप्रैल, 2022 को अंग्रेजी के पेपर से होगा और 6 जून को बिजनेस स्‍टडीज के पेपर के साथ खत्‍म होगी।



यह भी पढ़ें – JEE Mains Exam 2022 session 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन



गाइडलाइंस का सख्ती से होगा पालन
आपको बता दें कि उम्मीदवार को नीचे बताई जारी बातों विशेष ध्यान रखे। पेपर की अवधि 1.5 घंटे की होगी। पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। एग्जाम गाइडलाइंस का पालन ना करने पर स्डूडेंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे में उम्मीदवार को सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।


आधिकारिक डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें—
https://cisce.org//UploadedFiles/PDF/ICSE%20and%20ISC%20SEM%202%202022.pdf

ऑफलाइन होगी सभी परीक्षाएं
CISCE टाइम टेबल के संबंध में ज्यादा जानकरी के लिए छात्रों आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। टर्म 1 की परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित नहीं किए जा चुके हैं। लेकिन परीक्षा के दूसरे टर्म की डेटशीट जारी कर दी गई है। टर्म 1 की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी। ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी।

 

Hindi News / Education News / ICSE, ISC term 2: 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो