इससे पहले सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था जिसमें 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सीबीएसई बोर्ड के फैसले के बाद कई अन्य राज्यों ने भी 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है।
अब तक यूपी बोर्ड, गुजरात बोर्ड राजस्थान बोर्ड, तेलंगाना बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, ओडिशा बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड, पंजाब बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड भी कोरोना के कारण अपने यहां की परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं। पंजाब में तो बिना परीक्षा लिए 5वीं, 8वीं और दसवीं क्लास के बच्चों को आगे की कक्षा में प्रमोट कर दिया जाने की घोषणा की गई है।