शिक्षा

UGC Notice: अनहेल्दी फूड्स पर लगी रोक, क्या अब कॉलेज में नहीं मिलेगा पिज़्ज़ा-बर्गर?…जानिए पूरा मामला 

UGC Notice: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में मोटापा और मधुमेह बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है। इसी को देखते हुए यूजीसी ने कॉलेज में जंक फूड्स पर रोक लगा दी है। पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें

नई दिल्लीJul 17, 2024 / 05:31 pm

Shambhavi Shivani

UGC Notice: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन की ओर से सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत यूजीसी ने संस्थानों को कैंटीन में बनने वाले जंक फूड पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। यूजीसी ने ICMR की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अनहेल्दी फूड पर रोक लगाई है।

क्या है ICMR की रिपोर्ट में 

दरअसल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में मोटापा और मधुमेह बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है। हर चार में से एक व्यक्ति मोटापे या डायबिटीज का शिकार हो रहा है। इसी को देखते हुए नेशनल एडवोकेसी इन पब्लिक इंटरेस्ट (NAPI) ने सभी शैक्षणिक संस्थान से अनुरोध करते हुए अनहेल्दी चीजों को बैन कर हेल्दी विकल्प (Healthy Food) को बढ़ावा देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

भविष्य में बनना है IPS अधिकारी तो भूल से भी न करें ये गलती

पहले भी दिए थे निर्देश (UGC Notice) 

ये पहली बार नहीं है जब यूजीसी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले आयोग की ओर से साल 2016 और 2018 में भी इस तरह के निर्देश दिए गए थे। अपने पुराने सलाहों में यूजीसी ने छात्रों को स्वास्थ्य और हेल्दी चीजों (Healthy Food) को बढ़ावा देने के लिए कहा था। वहीं अब एक बार फिर यूजीसी ने फास्ट फूड को बैन करने के लिए नोटिस जारी की है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / UGC Notice: अनहेल्दी फूड्स पर लगी रोक, क्या अब कॉलेज में नहीं मिलेगा पिज़्ज़ा-बर्गर?…जानिए पूरा मामला 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.