scriptICMAI CMA 2023: जून सत्र का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल | ICMAI CMA 2023 June Session Exam Schedule Released Check details | Patrika News
नई दिल्ली

ICMAI CMA 2023: जून सत्र का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ICMAI CMA 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने (ICMAI CMA) जून 2023 परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम 2 जुलाई 2023 से शुरू होंगे। एक्साम्स दो पारियों में होंगे, पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
 

नई दिल्लीMar 24, 2023 / 12:39 pm

Rajendra Banjara

,

ICMAI CMA June Session 2023

ICMAI CMA June Session 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICMAI CMA जून 2023 परीक्षा तिथियां जारी कर दी गयी हैं। इंटरमीडिएट, फाइनल और फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा की डेट्स जारी गई हैं। उम्मीदवार पूरी डेटशीट को आईसीएमएआई की आधिकारिक साइट icmai.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम 2 जुलाई 2023 से शुरू होंगे। एक्साम्स दो पारियों में होंगे, जिसमें पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फाउंडेशन कोर्स की एग्जामिनेशन फीस 1200 रुपये देनी होगी। सीएमए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा के प्रत्येक पेपर में 50 मल्टीपल चॉइस आधारित प्रश्न होंगे प्रत्येक में 2 अंक होंगे। जबकि प्रत्येक सत्र में कुल 100 एमसीक्यू होंगे। इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मई, 2023 तक है।

 

सीएमए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा पैटर्न ?

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CMA फाउंडेशन जून सत्र परीक्षा 2023 परीक्षा केंद्र के आधार पर ऑफ़लाइन OMR में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पेपर में 50 मल्टीपल चॉइस आधारित प्रश्न होंगे, प्रत्येक में 2 अंक होंगे। जबकि प्रत्येक सत्र में कुल 100 एमसीक्यू होंगे जिनमें 200 अंक होंगे।

सीएमए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा परीक्षा कार्यक्रम ?

डेटशीट के मुताबिक, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 2 जुलाई, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 2 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – पीजीटी के तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

ragistration_a.jpg


सीएमए फाउंडेशन जून 2023 एग्जाम फीस ?

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फाउंडेशन कोर्स की एग्जामिनेशन फीस 1200 रुपये देनी होगी। यूएस या ओवरसीज कैंडिडेट्स के लिए करीब 5 हजार रुपये फीस है। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाये।

सीएमए फाउंडेशन जून 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर ICMAI CMA जून रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अपना विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें।
4. अब सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें, यदि कोई हो
5. फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़े – यहां निकली है भर्ती स्नातक और ITI पास वाले भी करें आवेदन

Hindi News / New Delhi / ICMAI CMA 2023: जून सत्र का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो