बता दें, इन सभी कोर्स में एडमिशन CUET-UG स्कोर के आधार पर मिलेगा। सीयूईटी (Common University Entrance Test) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद ग्रेजुएशन कोर्स के लिए भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है।
यह भी पढ़ें
इन 5 टिप्स की मदद से DU में मिलेगा एडमिशन
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के तहत स्वायत्तशासी संस्था है। इसकी स्थापना 16 जुलाई 1929 को हुई थी। भारतीय कृषि अनुसंधान ने देश के कृषि क्षेत्र में विकास लाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। पहले इसे इंपीरियल काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के नाम से जाना जाता था।