15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हुई सौ फीसदी अटेंडेंस वरना नहीं मिलेगा सर्टिफिकेट

बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लागू कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jun 03, 2019

students

कॉमर्स में Admission लेने वाले छात्र बढ़े, students ने कहा - GST के बाद इस फील्ड में ज्यादा हैं स्कोप

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के जयपुर चैप्टर ने स्टूडेंट्स के लिए सौ परसेंट अटेंडेंस कम्पल्सरी कर दी है। अगर स्टूडेंट किसी क्लास को मिस कर देता है, तो उसे अगले बैच में वो क्लास अटेंड करनी होगी और अपना चैप्टर पूरा करना होगा। साथ ही उसे क्लास मिस करने का कारण भी इंस्टीट्यूट को बताना होगा। ऐसा नहीं करने पर इंस्टीट्यूट की ओर से स्टूडेंट को सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा। वहीं जयपुर चैप्टर में स्टूडेंट्स के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लागू कर दी गई है।

30 सेशन कंपल्सरी
आइसीएआइ जयपुर चैप्टर के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने बताया कि अक्सर ये देखने में आता था कि स्टूडेंट्स कई बार अपनी क्लास मिस कर जाते थे। ऐसे में उनका टॉपिक और नॉलेज अधूरा रह जाता था। लेकिन अब अगले बैच में जब क्लास दोबारा लगेगी, तब स्टूडेंट को अटेंड करनी होगी। इंस्टीट्यूट में सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को ओरिएंटेशन व मैनेजमेंट गू्रमिंग और कम्यूटर की ट्रेनिंग क्लासेज का 15 दिन का 30 सेशन का कोर्स करना होता है। पहले इसमें चार सेशन की लीव ली जा सकती थी, लेकिन अब स्टूडेंट को पूरे 30 सेशन ही अटेंड करने होंगे।