EXPLAINER: 26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है Constitution Day? इन महान शख्सियतों ने मिलकर बनाया था देश का संविधान
ICAI ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि पूरे भारत में मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल त्योहारों के मद्देनजर ICAI CA January Exam की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। यह परीक्षा अब 14 जनवरी 2025 के बजाय 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
ICAI CA Exam Date: इस कारण बदल गई तारीख
ICAI ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि पूरे भारत में मकर संक्रांति/बिहू/पोंगल त्योहारों के मद्देनजर ICAI CA January Exam की तारीख में बदलाव किया जा रहा है। यह परीक्षा अब 14 जनवरी 2025 के बजाय 16 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- बिना CAT क्लियर किए कर सकते हैं IIM Ahmedabad से MBA
ICAI के नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार CA Foundation Exam 12, 16, 18 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। साथ ही ICAI ने यह भी घोषणा की है कि सीए इंटर 2025 जनवरी परीक्षा के किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
ICAI CA Foundation Exam: जान लें सभी जरुरी तारीखें
ICAI के नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार CA Foundation Exam 12, 16, 18 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। साथ ही ICAI ने यह भी घोषणा की है कि सीए इंटर 2025 जनवरी परीक्षा के किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- School Closed: अब हाइब्रिड मोड में चलेंगी दिल्ली एनसीआर की स्कूलें, खराब वायु प्रदुषण के कारण लिया गया फैसला
आपको बता दें कि ICAI CA Foundation January Exam की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। 26 नवंबर तक 600 रुपये की लेट फीस के साथ इसमें आवेदन किया जा सकता है। बिना लेट फाइन के आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर थी। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि की सुधारने के लिए आवेदन करेक्शन विंडो 27 से 29 नवंबर तक खुली रहेगी।
ICAI CA Foundation January Exam: चालू है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आपको बता दें कि ICAI CA Foundation January Exam की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है। 26 नवंबर तक 600 रुपये की लेट फीस के साथ इसमें आवेदन किया जा सकता है। बिना लेट फाइन के आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर थी। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि की सुधारने के लिए आवेदन करेक्शन विंडो 27 से 29 नवंबर तक खुली रहेगी।