सीबीएसई सहित अन्य राज्य शिक्षा बोर्ड भी कोरोना के चलते परीक्षाएं रद्द और स्थगित कर चुके हैं। यूपीएससी और एसएससी सहित अन्य भर्ती बोर्ड भी इन दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है। आईसीएआई की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि परीक्षा आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में परीक्षा समिति कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति से अवगत है और इसी माह के अंत तक फैसला ले लिया जाएगा।
तकनीकी स्टाफ के लिए निकली भर्तियां, यहां से करें अप्लाई
ICAI CA Intermediate Exam June 2021 आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 मई 2021 से शुरू होना प्रस्तावित हैं और फाइनल कोर्स की परीक्षाएं 21 मई से आयोजित की जानी है। ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन पर स्थिति साफ़ होना जरुरी है। सीए फाउंडेशन के पेपर दो पारीयों में होंगे। सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई है। जिन विद्यार्थियों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2021 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।कोरोना ड्यूटी के लिए दक्षिण रेलवे ने निकाली सीधी भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन
How To Apply For CA Foundation June Exam 2021
सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें।
आगे की टैब में रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
अब रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें ,
शुल्क भुगतान पश्चात फाइनल सबमिशन करें और आवेदन का प्रिंट ले लेवें।