डॉक्टर और इंजीनियर के बीच में रहकर गामिनी बन गईं अफसर (Success Story Of IAS Gamini Singla)
गामिनी मूल रूप से पंजाब के आनंदपुर साहिब की रहने वाली हैं। उन्होंने पहले चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और फिर यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation) शुरू की। गामिनी सिंगला को बीटेक की डिग्री के बाद एक इंटरनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर मिला था। दिलचस्प बात ये है कि गामिनी के परिवार से उनके माता-पिता पहले से ही सरकारी सेवा में थे। लेकिन कोई भी सिविल सेवा में नहीं था। जहां एक तरफ पिता डॉ. अशोक सिंगला और मां नीरजा सिंगला हिमाचल प्रदेश में सरकारी मेडिकल ऑफिसर हैं। वहीं उनके भाई आईआईटी खड़गपुर से पासआउट हैं। ऐसे में गामिनी के लिए बहुत आसान था बीटेक के बाद प्राइवेट नौकरी की राह पकड़कर एक आसान जिंदगी जीना। लेकिन गामिनी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और अपने सपनों को चुना। यह भी पढ़ें