शिक्षा

Success Story: विदेश की नौकरी का ऑफर ठुकराकर बनीं IAS, इस स्ट्रैटजी से की UPSC की तैयारी

IAS Gamini Singla Success Story: गामिनी सिंगला ने यूपीएससी 2021 में सफलता हासिल कर ली। आइए, जानते हैं उन्होंने कैसे तैयारी की-

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 11:58 am

Shambhavi Shivani

IAS Gamini Singla Success Story: किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत के साथ ही दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास चाहिए। कुछ ऐसी ही कहानी है गामिनी सिंगला की, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए एक आरामदायक करियर को छोड़ दिया। एक साधारण परिवार से आने वाली साधारण सी लड़की ने अपनी राह खुद बनाई और सफलता पाने के लिए डटी रही। 

डॉक्टर और इंजीनियर के बीच में रहकर गामिनी बन गईं अफसर (Success Story Of IAS Gamini Singla)

गामिनी मूल रूप से पंजाब के आनंदपुर साहिब की रहने वाली हैं। उन्होंने पहले चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और फिर यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation) शुरू की। गामिनी सिंगला को बीटेक की डिग्री के बाद एक इंटरनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर मिला था। दिलचस्प बात ये है कि गामिनी के परिवार से उनके माता-पिता पहले से ही सरकारी सेवा में थे। लेकिन कोई भी सिविल सेवा में नहीं था। जहां एक तरफ पिता डॉ. अशोक सिंगला और मां नीरजा सिंगला हिमाचल प्रदेश में सरकारी मेडिकल ऑफिसर हैं। वहीं उनके भाई आईआईटी खड़गपुर से पासआउट हैं। ऐसे में गामिनी के लिए बहुत आसान था बीटेक के बाद प्राइवेट नौकरी की राह पकड़कर एक आसान जिंदगी जीना। लेकिन गामिनी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और अपने सपनों को चुना।
यह भी पढ़ें

दिल्ली से 125 किमी दूर इस गांव के स्कूलों में भी छुट्टी, जानें हरियाणा, यूपी का हाल

रोजाना 9-10 घंटे करती थीं पढ़ाई

कड़ी मेहनत के बाद भी गामिनी को पहले प्रयास में सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन निराश होने के बजाय उन्होंने अपनी असफलताओं पर काम किया और स्ट्रैटजी में बदलाव करके फिर से तैयारी शुरू की। परिवार से भी गामिनी को काफी सहयोग मिला। वे रोजाना 9-10 घंटे पढ़ाई किया करती थीं। आखिरकार वर्ष 2021 में उन्होंने सफलता हासिल कर ली। गामिनी ने यूपीएसी सीएसई (Gamini Singla Rank) में तीसरी रैंक हासिल की थी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Success Story: विदेश की नौकरी का ऑफर ठुकराकर बनीं IAS, इस स्ट्रैटजी से की UPSC की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.