शिक्षा

ऐसे करें लोको पायलट की तैयारी, इन प्रश्नों पर दें ज्यादा ध्यान

लोको पायलेट भर्ती परीक्षा में विभिन्न मंडलों में लगभग ५५ से ६० प्रतिशत प्रश्न टेक्निकल व सामान्य विज्ञान से संबंधित पूछे जाते है।

Jan 23, 2018 / 10:01 am

सुनील शर्मा

loco pilot

रेलवे के विभिन्न मंडलों में लोको पायलेट की भर्ती विज्ञप्ति जल्द जारी होगी। कई मंडलों में असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया का पैर्टन लगभग एक जैसा रहता है। लोको पायलेट भर्ती परीक्षा में विभिन्न मंडलों में लगभग ५५ से ६० प्रतिशत प्रश्न टेक्निकल व सामान्य विज्ञान से संबंधित पूछे जाते है। टेक्निकल में मुख्यतया इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल (डीजल व फीटर) से संबंधित प्रश्न व सामान्य विज्ञान में भौतिकी से जुड़े प्रश्नों से अधिक पूछे जाते है।
एक्सपर्ट के अनुसार टेक्निकल थ्यौरी, भौतिकी व गणित की तैयारी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। लोको पायलट की परीक्षा में सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान से संबंधित ५५ फीसदी, गणित व रीजनिंग के २५ फीसदी व सामान्य ज्ञान, अर्थशास्त्र एवं समसामयिकी से जुड़े २० फीसदी प्रश्न पूछे जाते है। इस भर्ती परीक्षा में आईटीआई, पॉलिटेक्निक व पीसीएम १२ वीं वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते है। एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें सामान्य ज्ञान सहित अन्य विषयों पर मजबूत पकड़ के जरिए भी सफलता हासिल की जा सकती है।
पिछली परीक्षाओं में पूछे प्रश्न
1. लेंज का नियम ऊर्जा संरक्षण पर आधारित होता है।
2. मोटर में स्टार्टर का मुख्य कार्य स्टाटिंग धारा को सीमित करना है।
3. फ्यूज तार का गलनांक कम व प्रतिरोधकता उच्च होती है।
4. चालक तार का प्रतिरोध लंबाई, अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल व पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।
5. अर्द्धचालकों का प्रतिरोध ताप बढ़ाने पर घटता है।
6. घरों में विद्युत परिपथ समान्तर क्रम में संयोजित किए जाते है।
7. आदर्श धारा स्त्रोत का आंतरिक प्रतिरोध अनन्त होता है।
8. एसी को डीसी में बदलने वाली युक्ति रेक्टीफायर है।
9. मुविंग आयरन उपकरण एसी तथा डीसी दोनों के मापन में प्रयुक्त होते है।
10. अत्यधिक उच्च ताप मापन के लिए पायरोमीटर का उपयोग किया जाता है।
महत्वपूर्ण सिद्धांत
राशि – मात्रक
बल – न्यूटन
कार्य – जूल
शक्ति – वाट
उष्मा ऊर्जा – कैलोरी
आवृत्ति – हर्टज
तंरगदैध्र्य – एंगस्ट्राम
राशि – मात्रक
आवेश – कुलाम
धारा – एम्पियर
विभव – वोल्ट
प्रतिरोध – ओम
चालकता – साइमन
चुम्बकीय फ्लक्स – वेबर

विद्युत मोटर: विद्युत चुम्बकीय खिंचाव
विद्युत जनरेटर: विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
ट्रांसफार्मर: अन्योय प्रेरण
फ्यूज तार: विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव
सेल: धारा का रासायनिक प्रभाव

Hindi News / Education News / ऐसे करें लोको पायलट की तैयारी, इन प्रश्नों पर दें ज्यादा ध्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.