शिक्षा

Career In Radiology : आप भी बना सकते हैं रेडियोलॉजी में कॅरियर

Career In Radiology : अगर आपकी रुचि मेडिकल फील्ड में हैं तो आप रेडियोलॉजी टेक्नीशियन बनकर एक शानदार कॅरियर बना सकते हैं।

Jan 14, 2018 / 11:11 am

Deovrat Singh

career in radiology technicial

Career In Radiology : मेडिकल का दायरा सिर्फ डॉक्टर या नर्स तक सीमित नहीं है, इसमें कई लोग जुड़े होते हैं। उन्हीं में है- रेडियोलॉजी टेक्नीशियन। आजकल हर छोटी-बड़ी बीमारी का आकलन करने के लिए एक्सरे किया जाता है। यह कार्य रेडियोलॉजिस्ट करते हैं। वर्तमान समय में यह क्षेत्र काफी तेजी से उभर रहा है। कॅरियर बनाने के लिए इस क्षेत्र में बेहतरीन संभावनाएं हैं। केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी हेल्थ सेक्टर में विशेषज्ञ तथा ट्रेंड रेडियोलॉजिस्ट की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही है। अमरीकन सोसाइटी ऑफ रेडियोलॉजी के अनुसार रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन की जितनी मांग है, उतनी पूर्ति नहीं है।
कैसे करता है काम Radiology Work
रेडियोलॉजिस्ट शरीर के विभिन्न अंगों का एक्सरे करते हैं। एक्सरे करते वक्त मरीज और आस-पास के लोगों पर रेडियोएक्टिव किरणों का साइड इफेक्ट न हो, इस बात की निगरानी भी रखते हैं। इसके अलावा वे रेडियोग्राफिक उपकरणों की देखभाल और रोगियों के रिकॉड्र्स भी मेंटेन करते हैं।
आवश्यक योग्यताएं Qualification for Radiology
इस क्षेत्र से संबंधित स्नातक डिग्री, सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व बॉयोलॉजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है। यदि आप साइंस विषयों में स्नातक हैं, तो पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसमें प्रवेश मुख्यतया बारहवीं पास अंकों के आधार पर ही होता है, लेकिन कुछ संस्थान एंट्रेंस टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर भी चयन करते हैं। अगर आप टैलेंटेड हैं तो इस फील्ड में सफलता मिलने के चांस ज्यादा हैं।
कौनसे हैं कोर्स Radiology courcess
रेडियोलॉजी टेक्नीशियन बनने के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। इसमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा, डिग्री और मास्टर्स तक के कोर्स हैं जैसे बीएससी इन रेडियोलॉजी (3 साल), सर्टिफिकेट इन रेडियोग्राफी
(1 साल), डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नीशियन (1 साल), पीजी डिप्लोमा इन रेडियो थेरेपी टेक्नोलॉजी (2 साल) आदि।
कहां-कहां हैं अवसर Radiology jobs
यह कॅरियर विकल्प के तौर पर लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अच्छा है। कोर्स के दौरान छात्रों को शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, विकिरण भौतिकी, इमेजिंग भौतिकी और रेडियोग्राफिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है। रेडियोलॉजिस्ट बनने के बाद नर्सिंग होम्स, अस्पताल, डाइग्नॉस्टिक सेंटर, अत्याधुनिक अस्पताल या फिर खुद का काम शुरू कर सकते हैं।
प्रमुख संस्थान
ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,
नई दिल्ली www.aiims.edu
दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीटयूट,
नई दिल्ली www.dpmiindia.com
टाटा मेमोरियल हास्पिटल, मुंबई www.tmc.gov.in
क्रिश्चियन मेडिकल स्कूल, वैल्लूर, तमिलनाडु www.cmch-vellore.edu
बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात www.bjmc.org

Hindi News / Education News / Career In Radiology : आप भी बना सकते हैं रेडियोलॉजी में कॅरियर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.