Click Here For Official Notification
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। मंत्री की घोषणा के बाद सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्कूलों को 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्ज़ाम आयोजित करने की इजाजत है और वे एक मार्च से शुरू कर सकते हैं। आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में ही शुरू हो जाती हैं और लिखित परीक्षाएं फ़रवरी के अंतिम हफ़्तों में आयोजित की जाती है।
JEE Main Exam 2021 बिना कैटेगरी सर्टिफिकेट के ऐसे करें अप्लाई
साल 2020 में कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की गई थी। कोरोना वायरस के कारण पिछले साल परीक्षा का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया गया था। जिसमें 88.78% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी।
शिक्षामंत्री ने गलत हैंडल को किया टैग
शिक्षा मंत्री द्वारा सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों के ऐलान वाले ट्वीट में केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे (@SanjayDhotreMP), मिनिस्टरी ऑफ एजुकेशन (@EduMinOfIndia), MyGovIndia, MIB India, PIB India, DD News को टैग किया। इस ट्वीट में CBSE HQ (@cbseindia29) की जगह sharjeel sohail (@cbse) नाम के यूजर को टैग कर दिया।
पोखरियाल ने सुधारी अपनी गलती
बाद में पोखरियाल ने अपनी गलती सुधारते हुए नया ट्वीट कर सीबीएसई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (@cbseindia29)को टैग कर दिया। हालांकि, इतने देर में उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने मजे भी ले लिए।
परीक्षा केंद्रों की संख्या में की जाएगी वृद्धि
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों की संख्या को दुगुना किया जायेगा। सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो कोरोना संक्रमण के कारण इस बार केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है।